ग्रेजुएट चाय वाली के नाम से मशहूर और देशभर में सुर्खियां बटोरने वाली प्रियंका गुप्ता पर उनके ही पूर्व बिजनेस पार्टनर बैजू कुमार ने गंभीर आरोप लगाए हैं. बैजू की माने तो प्रियंका ने उन्हें बिना बताए बोरिंग रोड स्थित दुकान को खाली कर उन्हें 03 लाख रुपए का झटका दे दिया है. इतना ही नहीं बैजू ने बताया कि उनकी जानकारी और सहमति के बिना उन्होंने उनके समान की भी हेरा-फेरी कर दी. जहां कभी ग्रेजुएट चाय वाली का दुकान हुआ करती थी, वहां अब किसी और का दुकान खुल गई है.
बैजू कुमार ने बताया कि ग्रेजुएट चाय वाली के साथ मिलकर पार्टनरशिप पर उन्होंने 2023 में हरिहर चैंबर के सामने पंडूई प्लेस में चाय और नाश्ते की एक दुकान खोली थी. इसकी ओपनिंग में शहर के मेयर सहित कई नामी-गिरामी हस्तियों ने शिरकत की थी. बैजू अपने एग्रीमेंट के कागजात दिखाते हुए कहते हैं कि मेरे साथ सरासर धोखाधड़ी की गई है. वे आगे कहते हैं कि उन्हें कानून और न्यायालय पर पूरा भरोसा है, इसलिए वे कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. बकौल बैजू उन्होंने बुद्धा कॉलोनी थाने में प्रियंका गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी और उन्हें जान से मारने वालों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई है. बैजू की मानें तो ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका गुप्ता का बिजनेस घाटे में चल रहा है. उनकी फ्रेंचाइजी लेने वाले लोगों ने भी धंधा चलाने में अपने हाथ खड़े कर दिए हैं.
क्या कहती हैं प्रियंका गुप्ता?
Local 18 से फोन पर हुई बातचीत में प्रियंका ने बताया कि फर्जी वो नहीं बल्कि बैजू कुमार खुद हैं. इसलिए वे अनर्गल आरोप उन पर लगा रहे हैं. बकौल प्रियंका बैजू किसी पारिवारिक विवाद में कुछ महीने तक जेल की हवा भी खा चुके हैं. हालांकि, बुद्धा कॉलोनी थाने के वर्तमान थानाध्यक्ष सदानंद साह ने 29/09/2023 को बैजू कुमार द्वारा एफआईआर को सही बताया है. हालांकि, केस के प्रोग्रेस के बारे में पूछने पर पुलिस वाले मौन हैं.