गुप-चुप वॉट्सऐप चलाने वालों की हुई मौज, आया नया गजब का फीचर

वॉट्सऐप पर नए-नए अपडेट के आने से लोगों का काफी सहूलियत हो गई है. इसपर चैटिंग और डेटा सेफ रहे, इसलिए कंपनी कई तरह के सिक्योरिटी फीचर भी देती है. पहले जहां ऐप पर लोगों को View Once वाली फोटो या वीडियो का स्क्रीनशॉट लेने की अनुमति नहीं थी, वहीं अब जल्द कंपनी प्रोफाइल फोटो के लिए भी ऐसा ही सेफ्टी फीचर लाएगी. आने वाले ऑप्शन को एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.24.4.25 में देखा गया है जिसे अगले कुछ हफ्तों में इसे सभी के लिए पेश कर दिया जाएगा.

02
ShutterStock

वॉट्सऐप अपने यूज़र्स को परमिशन देता है कि वह जब चाहें, जितनी बार भी चाहें अपनी प्रोफाइल फोटो को बदल सकते हैं. लेकिन काफी समय से लोगों ने इस पर चिंता जताई है कि सुरक्षा की कमी के कारण अगर कोई उनकी तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करता है तो आराम से ले सकता है.

03
news18

ये एक किसी प्राइवेसी के लिए ठीक नहीं है और इसका उपयोग गलत इरादों के साथ किया जा सकता है. स्क्रीनशॉट लेना किसी व्यक्ति की गोपनीयता का गंभीर उल्लंघन है और ज्यादातर मामलों में आपको पता भी नहीं चलता कि कोई आपकी तस्वीर के साथ ऐसा करता है.

04
shutterstock

हालांकि, वॉट्सऐप ने यूज़र्स को अलर्ट करने का एक अच्छा तरीका ढूंढ लिया है, और यह तब लागू होगा जब कोई किसी यूजर की प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करेगा.

05
WABetaInfo

कोई अगर प्रोफिल फोटो कैप्चर करने की कोशिश करता है तो उसे पहले एक काली स्क्रीन मिलेगी, और अकाउंट यूज़र को एक मैसेज के साथ नोटिफाई किया जाएगा, जिसमें लिखा होगा, ‘ऐप प्रतिबंधों के कारण स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सकता.’ ऐसा लगता है कि वॉट्सऐप में यह प्राइवेरी फीचर ऑप्शनल नहीं होगी, जिसका मतलब है कि आप प्राइवेसी सेटिंग्स को मैन्युअल रूप से नहीं बदल सकते है. Photo: WABetaInfo.

06
ShutterStock

फेसबुक पर पहले से है ये फीचर: बता दें कि वॉट्सऐप इस फीचर को लाने वाला एकमात्र मेटा-स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म नहीं है. इससे पहले फेसबुक ने एक अनोखा प्रोफाइल पिक्चर गार्ड टूल पेश किया था जो दूसरों को फोटो का स्क्रीनशॉट लेने से रोकता है.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *