भारतीय टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल का टेस्ट करियर इस वक्त खतरे में नजर आ रहा है. ओपनिंग में अपनी जगह पक्की करने के बाद इस बैटर ने तीसरे नंबर पर खेलना का फैसला लिया. कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान की सहमति से जगह तो बदली लेकिन बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए. इंग्लैंड के खिलाफ 41 साल के तेज गेंदबाज ने कमबैक मुकाबले में शुभमन को अपना शिकार बनाया. जेम्स एंडरसन ने फ्लॉप चल रहे गिल के लिए मुश्किलें और बढ़ा दी.
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के शुभमन गिल के करियर के लिए अहम माना जा रहा है. पिछली 8 टेस्ट पारियों में लगातार फ्लॉप हो रहे इस युवा को एक बार फिर से निराश होकर वापस लौटना पड़ा. विशाखापत्तनम टेस्ट में की पहली पारी में इंग्लैंड के सबसे उम्र दराज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने उनको अपना शिकार बनाया. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. कप्तान रोहित शर्मा डेब्यू कर रहे शोएब बशीर की गेंद पर आउट हुए.
5वीं बार गिल हुए एंडरसन का शिकार
इंग्लैंड के 41 साल के तेज गेंदबाज को पहले मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. दूसरे टेस्ट में कमबैक करते हुए उन्होंने अपने अनुभव से शुभमन गिल को फंसाया. लगातार अंदर आती गेंद डालने के बाद अचानक से एक बाहर की बॉल करते हुए उनको चौकाया. गिल बल्ला लगा बैठे और टेस्ट में 5वीं बार एंडरसन के शिकार हो गए. 7 बार टेस्ट में एंडरसन के सामने आए गिल महज 39 रन ही बना पाए हैं.
दूसरी पारी बन सकता है आखिरी मौका
विशाखापत्तनम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अगर शुभमन गिल को बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो यह टेस्ट करियर को बचाने का आखिरी मौका हो सकता है. सरफराज खान को चयनकर्ताओं ने टीम में दूसरे मैच के लिए चुना है और आगे के बचे मुकाबलों के लिए भी मौका दिया जाना पक्का माना जा रहा है. ऐसे में इस युवा के पास टेस्ट टीम में बने रहने का आखिरी मौका होगा.
पिछली 9 पारियों में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया है. उन्होंने अब तक 6, 10, 29 (नाबाद), 2, 26, 36, 10, 23, 0 और अब 34 रन की पारी खेलकर वो आउट हुए. तीसरे नंबर पर जब से शुभमन गिल बल्लेबाजी करने उतरे हैं वो संघर्ष करते ही नजर आए.