क्या हो रहा है हरियाणा में? 70 किलो बीफ के साथ पकड़ा गया दाऊद

हरियाणा की यमुनानगर जिला पुलिस ने गोमांस की तस्करी करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी दाऊद गो मांस का सप्लायर है और लंबे समय से यह काम कर रहा था.

पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया युवक दाऊद जगाधरी चुना भट्ठी का रहने वाला है और यह अपने साथियों के साथ यमुनानगर के कस्बा खिजराबाद के समीप सुनसान जंगलों में गाय-बछड़ों को पकड़ कर काटती थी. फिर छोटे टुकड़े कर गोमांस को दो-दो किलो के पैकट बनाता था. इसके बाद दाऊद अपनी कार में ही गौमास की सप्लाई किया करता था. इसने गाय मांस का कोडवर्ड सब्जी रखा हुआ था. इनके ग्राहक बंगाल और बिहार से आए ज्यादातर वह लोग होते थे, जो यमुनानगर के उद्योगिक क्षेत्रों में काम कर रहें है.

Haryana news, Beef, Haryana Policeबुड़िया गेट पुलिस चौकी इंचार्ज अजय ने बताया की एक गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. बुड़िया गेट पुलिस चौकी इंचार्ज अजय ने बताया की एक गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.
बुड़िया गेट पुलिस चौकी इंचार्ज अजय ने बताया की एक गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. पकड़ा गया युवक दाऊद लंबे समय से इस काम में संलिप्त रहा है. ये लोग खिजराबाद के पास इस काम को अंजाम देते थे और कार में बिहार और बंगाल से आए लोगों को दो-दो किलो के पैकट सप्लाई किया करते थे. नाकाबंदी कर दाऊद की गाड़ी को जब चेक किया गया तो 35 पैकेट बरामद हुए जो करीब 70 किलो गो-मांस है. दाऊद को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी और इस पूरी सप्लाई चेन को तोड़ा जाएगा.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *