क्या हैं QIP, बैंक को लेकर बड़ा अपडेट जानें

बैंक : एक रिपोर्ट मुताबिक आपको बता दें कि दो सरकारी बैंकों को लेकर सरकार का बड़ा फैसला आया है। दरअसल हाल ही में Care Ratings ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 1,000 करोड़ रुपए के टियर-2 बॉन्ड्स को AA+ रेटिंग दी है. साथ ही बैंक का आउटलुक भी स्थिर रखा है। मंगलवार को बैंक ऑफ महाराष्ट्रा का शेयर 64 रुपए के भाव पर बंद हुआ….

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में सरकारी बैंकों पर अब तक की सबसे बड़ी खबर आ गई है. दो बैंकों में केंद्र सरकार अपनी हिस्सेदारी घटाने की तैयारी में हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दो बैंकों के जरिए सरकार करीब 7 हजार करोड़ रुपए जुटाएगी. हिस्सेदारी घटाने के साथ ही अगले कुछ सालों में इनकी शेयरहोल्डिंग (shareholding) और भी कम करने के संकेत मिल रहे हैं.

Bank of Maharashtra जल्द ही QIP के जरिए पांच हजार करोड़ जुटा सकता है. इसके अलावा एक और बैंक Central Bank of India भी QIP के जरिए दो हजार करोड़ जुटा सकता है. प्राप्त जानकारी में कहा गया है कारोबारी साल 2025 और 2026 में बैंक ऑफ महाराष्ट्र 25 प्रतिशत के पब्लिक फ्री फ्लोट नियमों को पूरा कर सकता है.

QIP क्या है?
बाजार से रकम जुटाने के लिए कंपनियां QIP का रास्ता अपनाती हैं. इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं होती है. इसके लिए कंपनियां नियमों के मुताबिक ही शेयर का भाव तय करती हैं. QIP का भाव शेयर के 2 हफ्ते के औसत भाव से कम नहीं हो सकता है. QIP के जरिये इंश्योरेंस कंपनियों, वित्तीय संस्थानों को शेयर जारी हो सकते हैं. विदेशी संस्थागत निवेशकों और वेंचर्स कैपिटल फंड्स को भी शेयर जारी हो सकते हैं. QIP कंपनियों के पास रकम जुटाने का आसान और किफायती तरीका है.

कई बैंकों में सरकार का 90% से ज्यादा हिस्सा-

फिलहाल, इस बैंक में सरकार की हिस्सेदारी करीब 86% है. केंद्र सरकार संतुलित रूप से इन बैंकों में हिस्सेदारी घटाने की तैयारी में है. बताते चलें कि Central Bank of India, UCO Bank, Punjab & Sind Bank और Indian Overseas Bank में सरकार के पास 93 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी है.

हाल ही में Care Ratings ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 1,000 करोड़ रुपए के टियर-2 बॉन्ड्स को AA+ रेटिंग दी है. साथ ही बैंक का आउटलुक भी स्थिर रखा है. मंगलवार को बैंक ऑफ महाराष्ट्रा का शेयर 64 रुपए के भाव पर बंद हुआ. लेकिन, पिछले 6 महीने के दौरान इस शेयर में 40 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी दिखी है. 1 साल में तो इस शेयर का भाव 130% से ज्यादा चढ़ चुका है. वहीं, Central Bank of India का शेयर भी कल 1% गिरकर बंद हुआ.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *