West Bengal Board : पश्चिम बंगाल में 10वीं की बोर्ड परीक्षा के अंग्रेजी विषय के पेपर की फोटो वायरल हो गई. हालांकि यह पेपर परीक्षा शुरू होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. इससे एक दिन पहले बांग्ला के प्रश्नपत्र की तस्वीरें भी इसी तरह वायरल हुई थीं. पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रामानुज गांगुली ने कहा कि सोशल मीडिया पर साझा किए गए अंग्रेजी प्रश्नपत्रों की जांच और प्रामाणिकता की पुष्टि होने के बाद घटना के संबंध में 12 परीक्षार्थियों को दंडित किया गया है.
बता दें कि इन 12 स्टूडेंट को बाकी परीक्षाओं में बैठने से रोक दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बांग्ला की जो परीक्षा दी थी, उसे रद्द कर दिया गया है. गांगुली ने कहा कि शनिवार को कार्रवाई का सामना करने वाले 12 परीक्षार्थियों में से 11 मालदा जिले के इनायतपुर उच्च विद्यालय और गयास्वरी पियारीभूषण विद्यानिकेतन से हैं और एक जलपाईगुड़ी जिले के अमगुरी राममोहन उच्च विद्यालय से हैं.