Cocktail Treatment : चमकती और स्वस्थ त्वचा के लिए घरेलू उपचार, संतुलित आहार और अच्छी नींद सबसे कारगर तरीके हैं. लेकिन लोग नेचुरल उपायों से ज्यादा तुरंत रिजल्ट देने वाले विकल्पों को तलाशते हैं. ऐसे में कॉकटेल ट्रीटमेंट की चर्चा अभी काफी हो रही है.
क्या है कॉकटेल ट्रीटमेंट
कॉकटेल ट्रीटमेंट एक पर्सनलाइज्ड स्किन केयर का एक तरीका है, जिसमें कई तरह के इंग्रीडिएंट्स को मिक्स करके त्वचा में इंजेक्ट किया जाता है. कॉकटेल ट्रीटमेंट का उद्देश्य त्वचा की सभी समस्याओं को एक बार में ठीक करना है.
कॉकटेल ट्रीटमेंट इंग्रीडिएंट
इसमें विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट, हयालुरोनिक एसिड, पेप्टाइड, बॉटनिकल और नेचुरल एक्सट्रैक्ट, ग्लूटाथियोन, ट्रेनेक्सामिक एसिड और विटामिन सी, एक्सोसोम और प्लेटलेट रीच प्लाज्मा को मिलाकर कॉकटेल तैयार किया जाता है.
कॉकटेल ट्रीटमेंट के फायदकॉकटेल ट्रीटमेंट को मुख्य रूप से उम्र बढ़ने के लक्षण, पिगमेंटेशन, मुंहासे और त्वचा का रूखापन जैसी स्किन प्रॉब्लम के लिए डिजाइन किया गया है.
इसे भी पढ़ें- कोलेजन की कमी से ढीली हो जाती है त्वचा, इन 5 नेचुरल चीजों से बूस्ट रखें collagen Level
कॉकटेल ट्रीटमेंट के नुकसान
कॉकटेल ट्रीटमेंट कई प्रकार के केमिकल का मिश्रण होता है. ऐसे में संवेदनशील त्वचा वालों के लिए यह मिश्रण हानिकारक हो सकता है और जलन, लालिमा या खुजली जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है. चूंकि हर किसी की त्वचा अलग होती है, इसलिए यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि कॉकटेल ट्रीटमेंट आपकी त्वचा पर कैसा असर करेगा. जिसके कारण रिजल्ट उम्मीद से अलग हो सकता है.
त्वचा विशेषज्ञ क्या सलाह देते हैं?
त्वचा विशेषज्ञ व्यक्तिगत जरूरतों के हिसाब से इलाज करने की सलाह देते हैं. उनकी सलाह है कि- किसी भी नए उत्पाद को चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें. इससे पता चल जाएगा कि आपकी त्वचा को उस उत्पाद से कोई एलर्जी तो नहीं है. त्वचा की समस्याओं के लिए चरणबद्ध तरीके से इलाज करवाएं. एक साथ कई चीजों के लिए उपचार करवाने से समस्या और बिगड़ सकती है. साथ ही किसी भी नए उपचार को करवाने से पहले त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें.
Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.