किसानों ने बताया अपना इरादा, जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा,’सरकार हमें नज़रअंदाज…

न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी पर कानूनी गारंटी और अन्‍य मांग कर रहे किसानों आज फिर दिल्ली कूच करने को तैयार हैं. सरकार संग कई दौर की बातचीत नाकाम रहने के बाद दिल्‍ली आने की तैयारी कर रहे किसानों से उनके नेताओं ने शांति बनाए रखने की अपील की है. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि सरकार बैरिकेड हटाकर हमें अंदर (दिल्‍ली की ओर) आने दे… नहीं तो हमारी बात, मांगे पूरी करे..

शंभू बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने सुबह मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘हमारा इरादा किसी तरह की अराजकता पैदा करने का नहीं है… हमने 7 नवंबर से दिल्ली पहुंचने का कार्यक्रम बनाया है. अगर सरकार कहती है कि उन्हें पर्याप्त समय नहीं मिला तो इसका मतलब है कि सरकार हमें नजरअंदाज करने की कोशिश कर रही है.’

 

डल्‍लेवान ने कहा कि ‘ये ठीक नहीं है कि हमें रोकने के लिए इतने बड़े-बड़े बैरिकेड लगाए गए हैं. हम शांति से दिल्ली जाना चाहते हैं. सरकार बैरिकेड हटाकर हमें अंदर आने दे.’

 

उन्‍होंने आगे कहा कि ‘नहीं तो सरकार हमारी बात, मांगें पूरी करें. हम शांतिपूर्ण हैं. अगर वे एक हाथ बढ़ाएंगे तो हम भी सहयोग करेंगे. हमें धैर्य के साथ स्थिति को संभालना होगा. मैं युवाओं से अपील करता हूं कि वे नियंत्रण न खोएं.’

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *