बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में स्टेट हाईवे पर खड़ी फॉर्च्यूनर कार में लड़की और लड़के के शव मिले हैं. दोनों के मुंह से झाग निकले हुए थे. पुलिस की प्रारंभिक जांच में इसे सामूहिक आत्महत्या माना जा रहा है. पुलिस ने शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस को जिस कार में शव मिले हैं वो हरियाणा की बताई जा रही है. दोनों की मौत के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस के आलाधिकारियों ने भी मौका मुआयना किया है.
पुलिस के अनुसार यह सनसनीखेज मामला श्रीडूंगरगढ़ के तोलियसर गांव में सामने आया है. यहां रविवार को स्टेट हाइवे पर किनारे खड़ी एक फॉर्च्यूनर में युवक और युवती के शव मिले हैं. यह कार काफी समय से लावारिस हालत में खड़ी थी. इस पर लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसकी सूचना मिलने पर श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कार के शीशे से झांककर देखा तो उसमें एक युवक और युवती दिखाई दिए.
दोनों के हालात देखकर पुलिस ने कार के शीशे तोड़े. उसके बाद दोनों को बाहर निकाला. तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और श्रीडूंगरगढ़ स्थित राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने जब कार के बारे में जांच पड़ताल की तो सामने आया कि यह हरियाणा की है. यह कार हरियाणा के गुरुग्राम में रजिस्टर्ड है.
बाद में युवक और युवती के पास मिले दस्तावेजों से उनकी शिनाख्त की गई. युवती की पहचान प्रियंका प्रतापसिंह और युवक की पहचान संदीप पालाराम महरिया के रूप में की गई है. दोनों भादरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का माना जा रहा है. उसके बाद पुलिस ने उनके परिजनों को सूचित किया. घटना की सूचना मिलने के बाद श्रीडूंगरगढ़ पुलिस उपाधीक्षक गोमाराम भी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया.