करना है महाशिवरात्रि का व्रत, और रहना है सारे दिन एनर्जेटिक, तो खाएं यह चीजें

डॉ. मनीषा वर्मा कहती हैं कि व्रत का ये मतलब कतई नहीं है कि पूरे दिन पानी की बूंद भी न पीएं और शाम को भरपेट भोजन करें. इस दिन कुछ ऐसी चीजें फलाहार में लें जिससे टॉक्सिंस बाहर निकलें और स्फूर्ति बनी रहे. इसलिए दिन में थोड़ी-थोड़ी मात्रा में करीब 3 बार कुछ-कुछ खाना चाहिए.

02
news18

फलाहार में सबसे जरूरी है पेय पदार्थ. कुछ भी खाने से पहले या बाद में किसी भी फल का जूस, छाछ, नीबू पानी, नारियन पानी या ग्‍लूकोज वॉटर, इनमें से जो भी आपके पास उपलब्‍ध हो जरूर लें. ग्रीन टी भी ले सकते हैं लेकिन चाय-कॉफी न पीएं तो बहुत ही अच्‍छा रहेगा.

03
news18

व्रत में वैसे तो मौसमी फल खाएं लेकिन ध्‍यान रखें कि केला हर मौसम में मिल भी जाता है, इसलिए इस फल को व्रत में जरूर खाएं. यह एनर्जी का सुपर डोज है. इसके अलावा खाते ही तुरंत एनर्जी भी देता है. इसे खाने के बाद भूख भी कम लगती है. इसे आप दही के साथ मिक्‍स करके भी खा सकते हैं.2

04
news18

व्रत के दिन कोशिश करें कि आपकी थाली में 3 फल जरूर हों. दूसरा फल आप सेब चुन सकते हैं. जबकि तीसरा फल कोई भी मौसमी फल चुन लें, चाहे अनार, संतरा, बेर, अमरूद या अनार. सेब भी ऊर्जा का भंडार है, कार्बोहाइड्रेट सहित कई चीजें इसमें होती हैं.

05
news18

इस दिन ज्‍यादा नहीं लेकिन मुट्ठीभर काजू, बादाम, अखरोट और किशमिश मिलाकर जरूर खाएं. इन्‍हें खाने से जरूरी पर्याप्‍त पोषण तत्‍व आपके शरीर को मिल जाते हैं और अंदर भी भोजन की कमी नहीं रहती. ये न्‍यूट्रीशन का भंडार हैं.

06
news18

आखिरी और पांचवी जो सबसे जरूरी चीज है वह ये कि शाम को पूर्ण फलाहार में आप आलू की जगह लौकी का इस्‍तेमाल तो कर ही सकते हैं, लेकिन इस दौरान दही जरूर आपकी थाली में हो. दही कई चीजों की पूर्ति कर देता है. चाहे आप साबूदाने या समां के चावल का बना कुछ खा रहे हैं या कुट्टू के आटे का लेकिन दही के साथ खाएं.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *