एयरलाइंस में ही खेलते है अंताक्षरी, और परेशान हुए पैसेंजर

देश की इस निराली एयरलाइंस का सफर वाकई बिल्‍कुल निराला है. इस एयरलाइंस के एयरक्राफ्ट में यात्रियों के मनोरंजन के लिए आईएफई सिस्‍टम तो है, लेकिन यात्री अंताक्षरी खेलकर अपना समय काटना ज्‍यादा पसंद करते हैं. हजारों की टिकट खरीदने के बाद आपको इस एयरलाइंस के एयरक्राफ्ट में इतनी आरामदायक सीटें मिलेंगी कि आपको अपने शहर के बसों की सीटें याद आ जाएंगी. दरअसल, यह सब बातें हम नहीं, बल्कि इस एयरलाइंस में सफर करने वाले यात्री बता रहे हैं.

अब तक आप समझ ही गए होंगे कि हम किस एयरलाइंस की बात कर रहे हैं. यदि नहीं समझे तो हम आपको बता दें कि यहां एयर इंडिया की बात हो रही है. यात्रियों का आरोप है कि न जाने क्‍यूं, इस एयरलाइंस की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है. न ही फ्लाइट में सुविधाएं मिलती हैं और न ही इस एयरलाइंस के क्रू और स्‍टाफ का व्‍यहार अच्‍छा रहा है. इतना ही नहीं, यदि आपने एयर इंडिया में अपना बैगेज चेकइन करा दिया है तो आपकी बेहतरी इसी में है कि आप उसे भूल जाएं.

एयर इंडिया, एयरलाइंस को लेकर यात्रियों की शिकायत, डीजीसीए, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, इन फ्लाइट एंटरटेनमेंट सिस्‍टम, एयरलाइंस का भोजन, एयरलाइन स्‍टाफ के व्‍यवहार को लेकर शिकायत, एयर इंडिया में बैगेज खोने को लेकर शिकायत, दिल्‍ली से सिंगापुर फ्लाइट, दिल्‍ली से अमेरिका की डायरेक्‍ट फ्लाइट, दिल्‍ली अमेरिका फ्लाइट, एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट, दिल्‍ली एयरपोर्ट, आईजीआई एयरपोर्ट, एयरपोर्ट डायरी, एयरपोर्ट न्‍यूज, एविएशन न्‍यूज, एयरलाइंस न्‍यूज, एयरपोर्ट न्‍यूज अपडेट, दिल्‍ली एयरपोर्ट न्‍यूज, दिल्‍ली एयरपोर्ट न्‍यूज अपडेट, दिल्‍ली एयरपोर्ट फ्लाइट स्‍टेटस, आज का फ्लाइट स्‍टेटस, एयर इंडिया की सिंगापुर जा रही फ्लाइट में टूटे पड़ा इन फ्लाइट एंटरटेनमेंट सिस्‍टम.

विभिन्‍न धर्मों के लोग एक साथ खेल रहे अंताक्षरी!
बीते दिनों एयर इंडिया की फ्लाइट से सिंगापुर का सफर का लौटे कार्तिक भाटिया के अनुसार, उन्‍होंने दिल्‍ली से सिंगापुर आने-जाने के लिए कुछ 6 टिकट बुक कराए थे. इन टिकट के एवज में उन्‍होंने करीब सवा तीन लाख रुपए का भुगतान किया था. सात फरवरी को जब वे एयर इंडिया की फ्लाइट AI-380 के अंदर पहुंचे तो वहां का हाल देखने के बाद दंग रह गए. उनकी सीट पर लगा इन-फ्लाइट इंटरटेनमेंट सिस्‍टम टूटा पड़ा हुआ था. यह हालात सिर्फ हमारी सीट पर नहीं थे, बल्कि लगभग पूरी फ्लाइट का यही हाल था.

वहीं, एयर इंडिया के एयरक्राफ्ट के हालात को लेकर अंकित जैन नामक एक यात्री ने अपने X एकाउंट पर लिखा है कि एयरलाइंस के क्‍वालिटी एयरक्राफ्ट राष्‍ट्रीय एकता में सरकार के साथ हाथ मिला रहे हैं. फ्लाइट में इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट (आईएफई) सिस्‍टम काम न करने की वजह से विभिन्‍न धर्मों के लोग एक साथ अंताक्षरी खेल रहे हैं. एयरलाइंस को लेकर यात्रियों की शिकायत यही पर खत्‍म नहीं होती है. एयरलाइंस द्वारा परोसा गए खाने को अंकित जैन ने भयावह बताया है.

 

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *