गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ का नया पोस्ट इंस्टाग्राम पर साझा किया है और फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठाया है. फिल्म का ऑफिशियल टीजर कल 30 जनवरी को रिलीज होगा. फिल्म में उनके अलावा अनुपम खेर और सई मांजरेकर अहम रोल में हैं, जिसे जी अशोक ने निर्देशित किया है.
गुरु रंधावा ने पोस्टर के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ‘प्यार, हंसी और कुछ हैरान करने वाली चीजें आपका इंतजार कर रही हैं. ‘कुछ खट्टा हो जाए’ में सिरफिरा मजनूं और खूबसूरत लैला की यादगार जर्नी का हिस्सा बन जाएं.’ फिल्म के पोस्टर पर फैंस खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर लिखता है, ‘आपको बड़े पर्दे पर देखने के लिए और इंतजार नहीं होता. शुभकामनाएं.’
अनुपम खेर का जताया आभार
गुरु रंधावा ने एक अन्य पोस्ट में फिल्म का मोशन पोस्ट साझा किया, जिसके जरिये वे अनुपम खेर के मार्गदर्शन और प्यार के लिए आभार जता रहे हैं. आपके साथ स्क्रीन साझा करना, सपने के सच होने जैसा है. फिल्म का टीजर कल 30 जनवरी को रिलीज होगा. फिल्म 16 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म के पार्टी सॉन्ग ‘बोतले खोलो’ को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.
सई मांजरेकर के साथ नजर आएंगे गुरु रंधावा
‘बोतले खोलो’ को गुरु रंधावा ने गाया है, जिसे मीत ब्रदर्स ने डायरेक्ट किया है, जिसके बोल ‘Starbog Loc’ ने लिखे हैं. फिल्ममेकर महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर अपने एक्टिंग करियर में आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसके बाद वे फिल्म ‘मेजर’ में नजर आई थीं, जिसे भी दर्शकों का खूब प्यार मिला.