दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से रियाद के किंग खालिद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाले इंडिगो एयरलाइंस का विमान अब करीब 35000 फीट की ऊंचाई पर पहुंच चुका था. एसेंडिंग प्रोसीजर पूरा होने के बाद फ्लाइट कैप्टन ने यात्रियों को अपनी सीट बेल्ट खोलने और टॉयलेट के इस्तेमाल की इजाजत दे दी थी. अब तक करीब एक घंटे की उड़ान पूरी हो चुकी थी. तभी कॉकपिट से आई एक कॉल ने पूरे विमान की हलचल बढ़ा दी.
इस कॉल के बाद केबिन क्रू के चेहरे पर अचानक से तनाव की लकीरें आ गई थीं और लगभग सभी केबिन क्रू एक-एक कर एयरक्राफ्ट के सभी टॉयलेट्स को चेक करने लगी थी. कुछ देर बाद, विमान के पिछले हिस्से पर स्थित एक टॉयलेट का दरवाजा खुला और एक अजीब सी गंध पूरी फ्लाइट में फैल गई. इस टॉयलेट से निकले शख्स को तत्काल फ्लाइट सेफ्टी ऑफिसर्स ने एक अलग सीट पर ले जाकर बैठा दिया और क्रू की निगरानी में उसे मुंबई एयरपोर्ट तक लाया गया.
दरअसल, कॉकपिट के स्मोक सेंसर एक्टिव होने के बाद फ्लाइट कैप्टन ने केबिन क्रू इंचार्ज को फ्लाइट को चेक करने का निर्देश दिया था. स्मोक सेंटर फ्लाइट के पिछले हिस्से की तरफ इशारा कर रहे थे. जब फ्लाइट के पिछले हिस्से पर स्थित टॉयलेट को खुलवाया गया तो वह धुएं से भरा मिला. जिसके बाद टॉयलेट से निकले यात्री को पकड़ कर अलग सीट पर बैठा दिया गया. पूछताछ में इस यात्री ने स्वीकार किया कि वह विमान के टॉयलेट के भीतर बीड़ी पी रहा था.
एयरलाइंस की जेद्दा जा रही फ्लाइट में एक शख्स टॉयलेट के भीतर बीड़ी पीते हुए पाया गया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
इंडिगो एयरलाइंस की यह फ्लाइट शाम करीब 4:30 बजे जैसे ही मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हुई और इस शख्स को सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया. एयरपोर्ट पर पहुंच पूछताछ में इस युवक की पहचान दिल्ली मूल के मोहम्मद अम्मुरुद्दीन के रूप में हुई. वह रियाद में मजदूरी का काम करता है. उसने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ कर्मी को चकमा देने में कामयाब रहा और लाइटर लेकर विमान के भीतर तक पहुंच गया.
वहीं, फ्लाइट में उसकी तलब उस पर हावी होने लगी. जब वह खुद पर काबू नहीं रख सका तो वह टॉयलेट में जाकर बीडी पीने लगा. इसी बीच, केबिन क्रू ने आकर टॉयलेट का दरवाजा खुलवाया और उसे पकड़ लिया गया. यात्री के इस खुलासे के बाद सीआईएसएफ ने इस शख्स को मुंबई के सहार पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया. वहीं, पुलिस ने इस शख्स के खिलाफ एयरक्राफ्ट एक्ट और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.