इंग्लैंड के गेंदबाज़ की हुई मौज, IPL में मिली जगह

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अपनी टीम में एक नए खिलाड़ी को शामिल किए जाने की घोषणा की है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड के साथ टीम ने अपना करार खत्म करने का फैसला लिया. उनकी जगह पर बतौर रिप्लेसमेंट वेस्टइंडीज की तेज गेंदबाज को अपने साथ जोड़ने का फैसला लिया है. हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट डेब्यू करने वाले शमार जोसेफ के साथ लखनऊ की टीम ने करार किया है.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को उसी के घर पर घुसकर वेस्टइंडीज की टीम ने टेस्ट मुकाबले में मात देकर इतिहास रचा. 24 साल के बाद टीम को किसी टेस्ट मैच में मेजबान के खिलाफ जीत मिली. टेस्ट सीरीज में शमार जेसेफ ने गेंद और बल्ले दोनों से दमदार प्रदर्शन कर मैच के हीरे बने. डेब्यू पर 5 विकेट हासिल किया और ब्रिसबेन टेस्ट की दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर अकेले दम पर मैच को पलट दिया. रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से मात देकर वेस्टइंडीज ने सीरीज 1-1 से बराबर की थी.

इंडियन प्रीमियर लीग की तरफ से साझा की गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से अब वेस्टइंडीज के गेंदबाज शमार जोसेफ खेलेंगे. 150 किलो मीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करे वाले इस खिलाड़ी को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह पर टीम में जगह दी गई है. बताया जा रहा है कि यह करार 3 करोड़ का है और नए सीजन में लखनऊ के लिए शमार अहम जिम्मेदारी निभाएंगे.

आईपीएल ने एक बयान में कहा, ‘‘लखनऊ सुपर जायंट्स ने टाटा आईपीएल 2024 के आगामी चरण के लिए शमार जोसफ को तेज गेंदबाज मार्क वुड के स्थान पर शामिल किया. जोसफ तीन करोड़ रुपये में एलएसजी से जुड़ेंगे. हाल में गाबा में वेस्टइंडीज को टेस्ट में मिली जीत के दौरान इस तेज गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने दूसरी पारी में सात विकेट झटके थे जिससे वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.’’

 

इस घोषणा का मतलब वुड आईपीएल के आगामी सत्र के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, हालांकि इसका कारण नहीं पता है. वह इस समय भारत दौरे पर आई इंग्लैंड टीम के साथ हैं.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *