आप Dove, Pears, Lifebuoy में से किसी भी साबुन से नहायें, इसी कंपनी को होगा फायदा

साबुन : बाजार में अलग-अलग ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग प्रोडक्ट्स मिलते हैं. अक्सर ये प्रोडक्ट्स प्रतिद्वंदियों कंपनियों के होते हैं. हर कंपनी अपने प्रोडक्ट्स में कुछ स्पेशल ऑफर करती है. इसी वजह उस कंपनी की पहचान भी होती है. लेकिन, FMCG सेक्टर की ऐसी कंपनी है जो कई पॉपुलर साबुन बनाती है. ऐसे में आप अपनी पसंद से किसी भी साबुन से नहाएं लेकिन फायदा एक ही कंपनी को जाता है. ये कंपनी Dove, Pears, Lifebuoy, Lux और Liril जैसे पॉपुलर साबुन बनाती है.

दरअसल हम यहां बात कर रहे हैं हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कंपनी की. ग्राहक बाजार में अलग-अलग साबुनों के विज्ञापन देखकर अपनी पसंद से कोई भी सोप खरीद सकते हैं. लेकिन, इसे बनाने वाली एक ही कंपनी है. ये कंपनी साबुन से लेकर चायपत्ती और शैंपू तक सुबह से लेकर शाम तक जीवन में इस्तेमाल होने वाली कई नामी प्रोडक्ट्स बनाती है. ये कंपनी भारत में 90 से भी ज्यादा साल से मौजूद है. इसकी शुरुआत भी भारत में साबुन बनाने की फैक्ट्री से हुई थी. फिलहाल ये देश की सबसे बड़ी FMCG कंपनी में से एक है.

HUL का इतिहास:
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) एक ब्रिटिश स्वामित्व वाली भारतीय कंपनी है जो यूनिलीवर की सहायक कंपनी के रूप में काम करती है. इसका मुख्यालय मुंबई में है. ये कंपनी खाद्य पदार्थ, पेय पदार्थ, क्लीनिंग एजेंट, पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स और वाटर प्यूरीफायर्स समेत कई प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चर करती है.

HUL की शुरुआत के बारे में बात करें तो 1931 में जब यूनिलीवर ने भारत में अपनी पहली सहायक कंपनी, हिंदुस्तान वनस्पति मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की स्थापना की थी. 1933 में, हिंदुस्तान वनस्पति मैन्युफैक्चरिंग कंपनी और लीवर ब्रदर्स के संचालन को विलय करके लीवर ब्रदर्स इंडिया लिमिटेड का गठन किया गया था. बाद में 1956 में, कंपनी का नाम बदलकर हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड कर दिया गया, जो कंपनी के भारतीयकरण को दर्शाता है.

इसके बाद साल 1958 से 1990s तक अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को विस्तार देती गई और कई हाउसहोल्ड और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स कंपनी ने लॉन्च किए. इस दौरान कंपनी ने डिटर्जेंट, सोप, स्किनकेयर और फूड प्रोडक्ट्स जैसे कई नए सेग्मेंट में एंटर किया. धीरे-धीरे कंपनी भारत की सबसे बड़ी FMCG कंपनियों में से एक हो गई.

2007 में, HUL एक महत्वपूर्ण पुनर्गठन प्रक्रिया से गुज़री. इसका लीवर ब्रदर्स इंडिया लिमिटेड के साथ विलय हो गया और फिर बाद में इसे हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के रूप में इसे रिब्रांड किया गया. वैसे HUL बतौर स्टैंडअलोन कंपनी काम करती है, जोकि ग्लोबल एफएमसीजी मार्केट में बड़े पैमाने पर मौजूद बहुराष्ट्रीय कंपनी यूनिलीवर की सहायक कंपनी है. ऐसे में यूनिलीवर के साथ संबंध होने की वजह से HUL को इंटरनेशनल एक्सपर्टिज, टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट इनोवेशन में काफी मदद भी मिली. भारत में कंपनी के Lux, Lifebuoy, Surf Excel, Rin और Dove जैसे कई प्रोडक्ट्स घर-घर में देखने को मिल जाएंगे.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *