अमेज़न पर लगी मेगा इलेक्ट्रॉनिक डेज़ सेल, लैपटॉप पर भारी छुट

अमेज़न पर मेगा इलेक्ट्रॉनिक डेज़ सेल चल ही है. सेल की शुरुआत 12 फरवरी को हुई है और इसका आखिरी दिन 18 फरवरी को है. बैनर से मालूम हुआ है कि यहां से लैपटॉप, स्मार्टवॉच, हेडफोन जैसे सामान को 80% तक का डिस्काउंट पाया जा सकता है. ऐसे में अगर आप लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए कई बेस्टसेलिंग लैपटॉप को बड़ी डील पर उपलब्ध कराया जा रहा है. आइए जानते हैं ऑफर पर कौन से लैपटॉप खरीदे जा सकते हैं.

HP 15s 12th Gen Intel Core i5 को अमेज़न से 65,387 रुपये के बजाए 51,990 रुपये में घर लाया जा सकता है. इसमें 12th जेनरेशन इंटल कोर i5 प्रोसेसर मिलता है. स्टोरेज के तौर पर इसमें 8जीबी रैम 512जीबी स्टोरेज मिलती है. इसका स्क्रीन साइज 15.6 इंच का है.

Asus Vivobook 15 को अमेज़न सेल में से 76,990 रुपये के बजाए 52,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें 12th Gen इंटलकोर i3 मिलता है. खास बात ये है कि इस लैपटॉप में 16जीबी रैम, 512जीबी की स्टोरेज दी गई है.

Dell 14 12th Gen: अमेज़न सेल में से डेल के इस लैपटॉप को 57,778 रुपये के बजाए 36,990 रुपये में घर लाया जा सकता है. इसमें 12th जेनरेशन इंटल i3 कोर प्रोसेसर है. इसमें 8जीबी रैम, 512जीबी स्टोरेज मिलती है.

Acer Aspire 3 12th Gen इंटल कोर i3 को अमेज़न सेल में 54,999 रुपये के बजाए 36,490 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें 12th जेनरेशन इंटल i3 कोर प्रोसेसर है. इसमें 8जीबी रैम, 512जीबी स्टोरेज मिलती है.

 

Lenovo IdeaPad को अमेज़न से 57,290 रुपये के बजाए 33,490 रुपये में घर लाया जा सकता है. इस लैपटॉप में 12th जेनरेशन इंटल i3 कोर प्रोसेसर है. इसमें 8जीबी रैम, 512जीबी स्टोरेज मिलती है. इस लैपटॉप में 15.6 इंच की स्क्रीन मिलती है.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *