अपने बेटे की शादी में पिता ने किया यह कांड, पहुंचा जेल

दिल्ली में एक प‍िता बेटे की बारात लेकर न‍िकला और उसे इतनी खुशी थी क‍ि वह उसके चेहरे पर साफ द‍िख रही थी. इस खुशी के मौके पर दूल्‍हे के प‍िता ने ऐसा कांड कर द‍िया क‍ि उनकी इस हरकत पर द‍िल्‍ली पुल‍िस ने एक एफआईआर दर्ज कर दी है. दूल्‍हे के प‍िता का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. दुल्‍हन लाने से पहले दूल्‍हे का प‍िता कानून पचड़े में फंस गया है.

बताया जा रहा है क‍ि बारात में दूल्हे के पिता का हर्ष फायरिंग की ज‍िसका वीड‍ियो बनाकर क‍िसी शख्‍स ने सोशल मीड‍िया पर डाल द‍िया. देखते ही देखते यह वीड‍ियो वायरल हो गया. इसके बाद द‍िल्‍ली पुल‍िस ने हरकत में आकर दूल्‍हे के प‍िता के ख‍िलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है. दिल्ली पुलिस डीसीपी ईस्ट अपूर्वा गुप्ता के मुताबिक, ईस्ट दिल्ली के गाजीपुर में एक शादी में फायरिंग की घटना एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट की गई थी. तत्काल पूछताछ करने पर पता चला कि घटनास्थल कुम्हार बस्ती घरौली गांव गाजीपुर है.

इसके अलावा यह पाया गया कि निक्की पुत्र सतपाल की शादी 4 फरवरी को थी. जब बारात बड़ौत यूपी के लिए रवाना होने वाली थी तो कथित व्यक्ति ने जश्न में गोलीबारी की. वीडियो में जो व्यक्ति हथियार चलाते हुए दिख रहा है उसकी पहचान सतपाल (उम्र 50 वर्ष) के रूप में हुई है, जो खुद दूल्हे का पिता है. उसके खिलाफ धारा 25(9) आर्म्स एक्ट और 336 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।. आरोपित के पास वैध पिस्तौल का लाइसेंस है. इस संबंध में आगे की जांच जारी है.

 

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *