हर नौकरी में देंगे 3 लाख सैलरी, अब होगी डॉलर की बोछार

अगर आप अच्छी सैलरी पर विदेश में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं और डॉलर में कमाना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका आया है. भारत से हर साल लाखों लोग अमेरिका, यूरोप और अन्य खाड़ी देशों में जाते हैं, क्योंकि यहां मिलने वाली सैलरी बहुत ज्यादा होती है. इसी कड़ी में सिंगापुर ने विदेशी कामगारों को जारी किए जाने वाले रोजगार पास (ईपी) के लिए न्यूनतम योग्यता मासिक वेतन को 5000 सिंगापुर डॉलर से बढ़ाकर 5,600 सिंगापुर डॉलर कर दिया है. लेकिन, बढ़ा हुआ वेतन एक जनवरी, 2025 से लागू होगा.

इन बदलावों का मकसद सभी स्तरों पर सिंगापुर के विदेशी कार्यबल के कौशल स्तर को बनाए रखना है. साथ ही यह सुनिश्चित करना भी है कि सिंगापुर के लोगों को अच्छी नौकरियां मिल सकें.

अब न्यूनतम सैलरी कितनी
वित्तीय सेवाओं में काम करने वालों के लिए न्यूनतम वेतन 5,500 सिंगापुर डॉलर से बढ़ाकर 6,200 सिंगापुर डॉलर कर दिया गया है. इस क्षेत्र में अधिक वेतन के रुझानों को देखते हुए ऐसा किया गया है. नया वेतनमान ईपी धारकों पर तब लागू होगा, जब वे एक साल बाद पास का नवीनीकरण कराएंगे.

किन देशों में कितना वेतन
दुनिया में औसतन हर महीने सैलरी के मामले में स्विट्जरलैंड टॉप पर है, यहां वेतन 6306 डॉलर प्रति माह है, जबकि दूसरे नंबर पर सिंगापुर है. सैलरी देने के मामले में तीसरे नंबर पर लक्जमबर्ग है. इस देश में हर महीने का वेतन 4940 डॉलर प्रतिमाह है जबकि अमेरिका में यह 4672 डॉलर प्रतिमाह है. जॉब और रिक्रूटमेंट कंपनी Glassdoor पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, दुबई में मजदूरों को मिलने वाली एवरेज सैलरी 2000 दिरहम (दुबई की मुद्रा) है. भारतीय रुपयों के अनुसार यह वेतन 45,000 है.

wagecentre वेबसाइट की रिपोर्ट में बताया गया कि दुबई की लोकल एनालिस्ट एजेंसियों के अनुसार, 2023 में संयुक्त अरब अमीरात में न्यूनतम वेतन 600-3000 दिरहम प्रति माह के बीच है. भारतीय रुपयों में यह रकम 13,000 से 68,000 तक बैठती है.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *