हर जगह भरा रहता है घर में सामान, इन टिप्स से अरेंज करें सामान

आज हम आपको कुछ ऐसे ट‍िप्‍स बताने जा रहे हैं, ज‍िन्‍हें अपनाने के बाद आपको अपने घर में काफी जगह नजर आएंगी. आपका घर आपको उतना ही प्‍यार करे, ज‍ितना आप करते हैं तो आपको उसका कुछ ख्‍याल भी रखना होगा. आइए बताते हैं वो कौनसी ट्रिक हैं, ज‍िनके जरिए आप अपने घर का मैक्‍स‍िमम इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

02
news18 hindi

सही और कॉम्‍पैक्‍ट फर्नीचर : फ्लैट्स और घरों में आपकी जगह का सही इस्‍तेमाल सबसे ज्‍यादा न‍िर्भर करता है आपके फर्नीचर पर. सही फर्नीचर का चुनाव कर आप अपने घर को सलीके से सजा सकते हैं. लग्‍जरी लुक के ल‍िए बड़े-बड़े सोफे या फर्नीचर चुनना अक्‍लमंदी नहीं है. बल्‍कि छोटे आकार के फर्नीचर का चयन कर आप अपनी जगह का सही यूज कर सकते हैं. आज के समय में कई ब्रांड मल्टीफंक्शनल फर्नीचर और वॉल माउंटेड युनिट्स देते हैं. ऐसे में इस तरह के फर्नीचर चुनकर आप अपने घर को सलीके से सजा सकते हैं.

03
news18 hindi

स्मार्ट स्टोरेज सलूशन्सअपने घर में स्मार्ट स्टोरेज सलूशन्स का यूज कर आप काफी जगह बचा सकते हैं. हाई स्टोरेज युन‍िट, बॉक्स, और सुपर स्लिम रैक्स का इस्तेमाल करके आप अपने स्टोरेज को काफी हद तक समेट सकते हैं. स्‍टॉरेज स्‍टूल का इस्‍तेमाल आपके रोज के बि‍खरे सामान को समेटने का सही तरीका रहेगा. वहीं सोफे, बैड आदि सब में आप स्‍टोरेज का ध्‍यान रखें. दरअसल घर ज‍ितना बिखरा रहेगा, वहां जगह आपको हमेशा कम ही लगेगी.

04
news18 hindi

छोटा फर्नीचर, गोल फर्नीचर: अगर आपको अपना रूम बड़ा द‍िखाना है, तो कोशिश करें आपका फर्नीचर का साइज कॉम्‍पैक्‍ट हो. जैसा हमने कहा, बड़े सोफे के बजाए छोटा सोफा, बड़ी टेबल की जगह छोटी टेबल. साइज के साथ ही जब साइड टेबल चुनें तो राउंड शेप की लें. इस तरह की राउंड टेबल घर में कहीं भी लगाई जा सकती है. राउंड और ओवल शेप ज्‍यादा अच्‍छे से घर के कि‍सी भी कोने में सेट हो जाती है.

05
news18 hindi

वहीं आपके घर की ख‍िड़क‍ियों से आती रोशनी आपके घर को ज्‍यादा बड़ा द‍िखाने का काम करती है. वहीं आपकी दीवार पर लगा म‍िरर लाइट को बाउंस करने का काम करता है, ज‍िससे घर बड़ा नजर आता है.

06
news18 hindi

वॉल आर्ट और मिरर्स : वॉल आर्ट और मिरर्स का सही इस्तेमाल करके आप अपने घर को एक खुबसूरत और नीट लुक दे सकते हैं. ओवरसाइज वॉल आर्ट और लैंडस्केप मिरर्स जैसी चीजें आपके स्‍पेस को बड़ा और खुला महसूस करने में मदद करते हैं.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *