विदेश जाकर शादी करने वालों पर, राहत फतेह अली खान की टिप्पणी

पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान अपने गानों से पाकिस्तानी ही नहीं भारतीय फैंस के दिलों में भी खास जगह रखते हैं. हालांकि, पिछले दिनों वह एक कॉन्ट्रोवर्सी में घिर गए थे. दरअसल, हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके चलते वह विवादों में घिर गए. इस वीडियो में उन्हें अपने शागिर्द की चप्पल से पिटाई करते देखा गया. इस वीडियो के सामने आने के बाद वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गए, जिसके बाद उन्होंने माफी भी मांगी. ट्रोल होने के बाद इस वीडियो पर पाकिस्तानी सिंगर ने सफाई दी है. शागिर्द की पिटाई करने और ट्रोल होने के बाद अब राहत फतेह अली खान ने इंडियन सेलेब्स की डेस्टिनेशन वेडिंग पर बयान दे डाला है.

राहत फतेह अली खान ने बताया है कि आखिर इंडियन सेलिब्रिटी भारत छोड़कर विदेशों में शादी करने क्यों जाते हैं. उन्होंने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि इंडियन सेलिब्रिटी अपनी शादी में हम जैसे आर्टिस्ट से परफॉर्म कराना चाहते हैं. लेकिन, भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के बैन के चलते हमारा वहां परफॉर्म करना मुमकिन नहीं होता.

राहत ने अपने इंटरव्यू में कहा- ‘बैन के चलते हम भारत नहीं जा सकते तो भारतीय… मैं यहां उन्हें क्रेडिट देना चाहता हूं. ये उन लोगों का बड़प्पन है कि उन्होंने ये ट्रेंड शुरू किया कि लोग विदेश जाकर डेस्टिनेशन वेडिंग करें. क्योंकि, भारत में हम पाकिस्तानी कलाकारों की एंट्री पर बैन है. वहां राहत फतेह अली खान, आतिफ असलम, शफकत अमानत अली जाकर परफॉर्म नहीं कर सकते, इसलिए वो कहते हैं कि हम बाहर कहीं जाकर शादी कर लेंगे. ताकि, हम वहां जाकर उनकी शादी में परफॉर्म कर पाएं.’

 

दरअसल, 18 सितंबर 2016 में जम्मू कश्मीर के उरी में हुए घातक हमले में 19 जवानों की जान गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. जिसके बाद भारतीय सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए पाकिस्तान से आने वाले सभी आर्टिस्ट को बैन कर दिया था, जो आज तक बरकरार है.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *