वनप्लस के जबरदस्त मॉडल का रेट 2 हजार घटा, फेंस हुए खुश

एंड्रॉयड सेगमेंट में वनप्लस को ‘किंग’ कहना गलत नहीं होगा. ऐसे में कई लोगों का मन होता है कि वह वनप्लस का कोई तगड़ा सा फोन खरीद लें. लेकिन कुछ लोग ये सोच कर नया वनप्लस फोन नहीं खरीदते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि फोन महंगा आता है, लेकिन अगर आपका बजट 20,000 रुपये से कम है तो आपके एक अच्छी खबर है.

02
OnePlus

अच्छी बात ये है कि अगर आपके पास पुराना फोन अच्छी कंडीशन में है तो आप इसपर एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी पा सकते हैं. फोन पर बैंक ऑफर के तहत 1,350 रुपये की छूट मिल रही है, और एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर 16,950 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.

03
OnePlus

बताई गई कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए है. अगर आप 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट चाहते हैं, तो यह बिना किसी अडिशनल ऑफर के 19,999 रुपये में उपलब्ध है.

04
OnePlus

वनप्लस नॉर्ड CE3 लाइट में AMOLED डिस्प्ले नहीं है. यह 6.72 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट मिलता है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के बजाय ड्रैगनट्रेल स्टार ग्लास की प्रोटेक्शन के साथ आता है. हालांकि कहा जाता है कि AMOLED पैनल OLED के मुकाबले ज़्यादा बेहतर होता है.

05
OnePlus

वनप्लस नोर्ड CE 3 lite के रियर पैनल पर तीन कैमरे शामिल हैं, जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमेरी सैमसंग HM6 सेंसर है जो 2-मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस के साथ आता है. फोन में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है.

06
OnePlus

फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Oxygen OS पर काम करता है. OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. चार्जिंग के लिए इसमें 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाता है. इसके अलावा ये USB Type-C के साथ आता है

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *