डिजाइनर या हेवी वर्क साडि़यां सभी पहनना चाहते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप अपने लुक को साड़ी में कंप्लीट करना चाहते हैं तो शो स्टॉपर का काम दरअसल आपके ब्लाउज का डिजाइन करता है! जी हां, इसलिए अगर आप हेवी वर्क साड़ी पहनने वाली हैं तो रुपाली गांगुली के इस ब्लाउज का डिजाइन बेस्ट होगा. डीप बैक और नेक वाला ये डिजाइन क्लासी और एवरग्रीन भी है. Image: Instagram/rupaliganguly
शादी या किसी बड़े इवेंट पर अगर आप कुछ ट्रेडिशनल लेकिन क्रिएटिव डिजाइन ट्राई करना चाहती हैं तो आप रुपाली गांगुली के इस साड़ी ब्लाउज डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. रुपाली ने यहां फुलस्लीव के साथ बैक कॉलर नेक वाला ब्लाउज स्टाइल किया है जिसमें जरीवर्क देखने को मिल रहा है. अगर आप अधिक ज्वेलरी नहीं कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह का ब्लाउज बनवा सकती हैं.Image: Instagram/rupaliganguly
अगर आप हेवी वर्क के साथ बैकलेस ब्लाउज ट्राई करना चाहती हैं तो रुपाली गांगुली के इस स्टाइल से आइडिया ले सकती हैं. इस तरह का ब्लाउज किसी भी प्लेन साड़ी को ब्राइट और इवेंटफुल बना सकती है. गजरे के साथ ये डिजाइन काफी ब्यूटीफुल दिख रहा है और आप इसमें कंफर्टेबल भी महसूस करेंगी. Image: Instagram/rupaliganguly
अगर आप 40 प्लस हैं और आपको इस तरह का ग्लीटरी सिक्वेंस वाली साड़ी पहनने में असहजता महसूस हो रही है तो आप रुपाली गांगूली की तरह इस साड़ी को न्यूट्रल करने के लिए इस तरह का मैचिंग ब्लाउज बनवा सकती हैं. इसके लिए आप साटन का फैब्रिक चुनें और इसे ट्रेंडी बनाने के लिए डिजाइन बैकलेस रखें. पार्टी इवेंट आप छा जाएंगी.Image: Instagram/rupaliganguly
अगर आप अपनी सफेद साड़ी के लिए ब्लाउज का डिजाइन ढूंड रही हैं तो रुपाली गांगुली के इस स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं. क्वार्टर लेंथ के इस ब्लाउज की वजह से उनका लुक काफी ग्रेस फुल लग रहा है. प्लेन साडि़यों के साथ भी आप इस तरह का डिजाइन ट्राई कर सकती हैं.Image: Instagram/rupaliganguly
पार्टी वियर के लिए अगर आप ग्लीटरी सिक्वेंस की साड़ी के लिए ब्लाउज का डिजाइन ढूंड ही हैं तो रुपाली के इस फुल स्लीव ब्लाउज का डिजाइन परफेक्ट रहेगा. ये आपके लुक को ग्रेसफुल तो बनाएगा ही, ग्लैमरस लुक भी देगा. Image: Instagram/rupaliganguly