रुपाली गांगुली का साड़ी कलेक्शन है सबसे बेस्ट, आप भी करें फॉलो

रुपाली गांगुली : 01
Instagram/rupaliganguly

डिजाइनर या हेवी वर्क साडि़यां सभी पहनना चाहते हैं लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि अगर आप अपने लुक को साड़ी में कंप्‍लीट करना चाहते हैं तो शो स्‍टॉपर का काम दरअसल आपके ब्‍लाउज का डिजाइन करता है! जी हां, इसलिए अगर आप हेवी वर्क साड़ी पहनने वाली हैं तो रुपाली गांगुली के इस ब्‍लाउज का डिजाइन बेस्‍ट होगा. डीप बैक और नेक वाला ये डिजाइन क्‍लासी और एवरग्रीन भी है. Image: Instagram/rupaliganguly

02
Instagram/rupaliganguly

शादी या किसी बड़े इवेंट पर अगर आप कुछ ट्रेडिशनल लेकिन क्रिएटिव डिजाइन ट्राई करना चाहती हैं तो आप रुपाली गांगुली के इस साड़ी ब्‍लाउज डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. रुपाली ने यहां फुलस्‍लीव के साथ बैक कॉलर नेक वाला ब्‍लाउज स्‍टाइल किया है जिसमें जरीवर्क देखने को मिल रहा है. अगर आप अधिक ज्‍वेलरी नहीं कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह का ब्‍लाउज बनवा सकती हैं.Image: Instagram/rupaliganguly

03
Instagram/rupaliganguly

अगर आप हेवी वर्क के साथ बैकलेस ब्‍लाउज ट्राई करना चाहती हैं तो रुपाली गांगुली के इस स्‍टाइल से आइडिया ले सकती हैं. इस तरह का ब्‍लाउज किसी भी प्‍लेन साड़ी को ब्राइट और इवेंटफुल बना सकती है. गजरे के साथ ये डिजाइन काफी ब्‍यूटीफुल दिख रहा है और आप इसमें कंफर्टेबल भी महसूस करेंगी. Image: Instagram/rupaliganguly

04
Instagram/rupaliganguly

अगर आप 40 प्‍लस हैं और आपको इस तरह का ग्‍लीटरी सिक्‍वेंस वाली साड़ी पहनने में असहजता महसूस हो रही है तो आप रुपाली गांगूली की तरह इस साड़ी को न्‍यूट्रल करने के लिए इस तरह का मैचिंग ब्‍लाउज बनवा सकती हैं. इसके लिए आप साटन का फैब्रिक चुनें और इसे ट्रेंडी बनाने के लिए डिजाइन बैकलेस रखें. पार्टी इवेंट आप छा जाएंगी.Image: Instagram/rupaliganguly

05
Instagram/rupaliganguly

अगर आप अपनी सफेद साड़ी के लिए ब्‍लाउज का डिजाइन ढूंड रही हैं तो रुपाली गांगुली के इस स्‍टाइल को फॉलो कर सकती हैं. क्‍वार्टर लेंथ के इस ब्‍लाउज की वजह से उनका लुक काफी ग्रेस फुल लग रहा है. प्‍लेन साडि़यों के साथ भी आप इस तरह का डिजाइन ट्राई कर सकती हैं.Image: Instagram/rupaliganguly

06
 Instagram/rupaliganguly

पार्टी वियर के लिए अगर आप ग्‍लीटरी सिक्‍वेंस की साड़ी के लिए ब्‍लाउज का डिजाइन ढूंड ही हैं तो रुपाली के इस फुल स्‍लीव ब्‍लाउज का डिजाइन परफेक्‍ट रहेगा. ये आपके लुक को ग्रेसफुल तो बनाएगा ही, ग्‍लैमरस लुक भी देगा. Image: Instagram/rupaliganguly

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *