‘मर्डर मुबारक’ का ट्रेलर हुआ जारी, फिल्म के लिए बेताब फेंस

सारा अली खान, करिश्मा कपूर, पंकज त्रिपाठी, संजय कपूर, टिस्का चोपड़ा, विजय वर्मा और सोहेल नय्यर जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ का आज टीजर रिलीज हो गया है. सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म की पहली झलक ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. इस फिल्म में संजय कपूर और करिश्मा कपूर 22 साल बाद एक साथ नजर आने वाले हैं. होमी अदजानिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म के टीजर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. फिल्म की पहली झलक को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कोई आम क्राइम थ्रिलर फिल्म नहीं होने वाली है, बल्कि फिल्म में सस्पेंस और थ्रिल के साथ कॉमेडी का जबरदस्त तड़का भी होने वाला है.

नेटफ्लिक्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में पंकज त्रिपाठी फिल्म में एक मर्डर की इन्वेस्टीगेशन करते दिखते हैं और इस दौरान वह एक नहीं बल्कि 7-7 लोगों पर शक करते हैं. फिल्म में जिस-जिस पर पंकज त्रिपाठी की शक की सुई जाती है वो हर किरदार अनोखा होता है. जहां करिश्मा कपूर फिल्म में 90 की ड्रीम गर्ल के किरदार में नजर आने वाली हैं. वहीं संजय कपूर एक शहजादा का किरदार निभाते दिखेंगे.

इस दिन होगी रिलीज
सारा अली खान ‘मर्डर मुबारक’ में साउथ दिल्ली की अमीर शहजादी हैं जो अक्सर पार्टियों की जान होती हैं, तो विजय वर्मा चांदनी चौक के आशिक के किरदार में दिखेंगे. फिल्म में जितने रंग के किरदार हैं, उतना ही मूवी में सस्पेंस भी होने वाला है. सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर ये फिल्म 15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.

12 साल बाद कमबैक कर रहीं करिश्मा
फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ से करिश्मा कपूर एक दशक बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं. एक्ट्रेस आखिरी बार साल 2012 में आई फिल्म ‘डेंजरस इश्क’ में नजर आई थीं. रजनीश दुग्गल, दिव्या दत्ता और जिम्मी शेरगिल संग उनकी पिछली फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई थी.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *