बिग बॉस ने निकलने के बाद नहीं बचे पैसे, पापा के इलाज को लाचार एक्ट्रेस

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रही पवित्रा पुनिया ने ‘बिग बॉस 14’ और ‘स्पिलट्सविला 3’ से फेम कमाया. बिग बॉस में वह एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंटस में से एक थीं. उनकी एजाज खान के साथ ट्विनिंग हुई और दोनों को बिग बॉस हाउस में ही प्यार हुआ. दोनों अब रिलेशनशिप में हैं. दोनों फैंस अक्सर दोनों की शादी को लेकर सवाल भी पूछते हैं. हालांकि दोनों इन सवालों से बचते नजर आए हैं. पवित्रा ने हाल में खुलासा किया कि बिग बॉस 14 से बाहर निकलने के बाद उनके आर्थिक हालात ठीक नहीं रहे. इसकी वजह से उन्हें आत्महत्या करने के विचार आए.

पवित्रा पुनिया ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान उन्हें आर्थिक संकट हुआ. बिग बॉस के बाद सिचुएशन और भी ज्यादा टफ हो गई थी. कोरोना और लॉकडाउन की वजह से उन्हें काम मिलना कठिन हो गया था. उन्होंने इस वक्त को अपनी लाइफ का सबसे बुरा दौर बताया. बिग बॉस से कमाए गए पैसे भी खत्म हो गए थे.

पवित्रा पुनिया के पिता का एक्सीडेंट हुआ

पवित्रा पुनिया ने कहा कि बात पैसे नहीं की थी, बात जिम्मेदारी और जवाबदेही की थी. उनकी आर्थिक हालात ठीक नहीं थे. उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि अगर वह अस्पताल में भर्ती हैं, तो वह अपने मां-बाप से पैसे थोड़े न मांगेंगी. यह उनकी खुद की जिम्मेदारी है. बिग बॉस के घर से निकलने के लगभग एक महीने बाद उनके पिता का एक्सीडेंट हो गया था. ट्रीटमेंट के लिए ज्यादा पैसे नहीं थे.

पवित्रा पुनिया करना चाहती थी आत्महत्या!
पवित्रा पुनिया के लिए अगले डेढ़ साल कठिन थे. इस दौरान उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ा. वह डिप्रेशन में पहुंच गईं. यहां तक कि उन्हें आत्महत्या करने के विचार भी आने लगे थे. पवित्रा ने कहा कि इस बुरे दौर से वह पेरेंट्स के सपोर्ट से निकल पाईं.

धार्मिक हैं पवित्रा पुनिया
बता दें, पवित्रा पुनिया ने इस साल की शुरुआत में मां वैष्णो देवी के आशीर्वाद से की. उन्होंने बताया कि वह बहुत ही धार्मिक हैं और देवी दुर्गा में विश्वास रखती हैं. उन्होंने कहा, “मैंने अपने नए साल की शुरुआत दिव्य आशीर्वाद के साथ की और इसे सभी की मां, मां वैष्णो देवी के साथ शुरू करने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है.”

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *