बालों के लिए वरदान है यह हरा पौधा, बस इन 4 तरीकों से करें इस्तेमाल

सिल्‍की और शाइनी बालों सभी चाहते हैं. जब बालों में चमक नजर आती है तो ये खूबसूरत दिखते हैं. ऐसे में अगर ये धूल और प्रदूषण की वजह से डल और बेजान हो जाते हैं तो आमतौर पर लोग महंगे शैंपू, हेयर कंडीशनर या महंगे हेयर स्‍पा की मदद लेते हैं. लेकिन इनके बदले अगर आप नेचुरल चीजों की मदद लें यह बालों के लिए अन्‍य तरीकों से भी फायदेमंद हो सकता है. यहां हम बता रहे हैं कि आप एलोवेरा जेल की मदद से बालों को खूबसूरत और हेल्‍दी किस तरह बना सकते हैं. दरअसल, एलोवेरा में विटामिन, मिनरल्‍स और एंटीऑक्‍सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है. ये चीजें बालों को अंदर से मजबूत बनाकर शाइनी और सिल्‍की  करते हैं. आइए जानते हैं कि आप हेयर केयर में एलोवेरा का इस्‍तेमाल किस तरह कर सकते हैं.

बालों को सॉफ्ट बनाने के लिए ऐसे करें एलोवेरा जेल का यूज (How to Use Aloe Vera for Soft and  Silky Hair)

पहला तरीका
एलोवरा की पत्तियों को चाकू से काटें और इसका ताजा गूदा या पल्‍प निकालकर एक कटोरी में रखें. अब आप एलोवेरा के इन पल्‍प को बाल के जड़ और स्कैल्‍प पर अच्‍छी तरह लगाएं. 1 घंटे के बाद बालों को अच्‍छी तरह धोकर पोछ लें.

दूसरा तरीका
जब भी आप बालों में शैंपू करें तो इस शैंपू के साथ एलोवेरा जेल मिलाएं. एक कटोरी में आप एक चम्‍मच शैंपू और एक चम्‍मच एलोवेरा जेल लें और थोड़ा पानी मिलाकर इससे बालों को धोएं. यह बालों की चमक को बढ़ा देगा.

तीसरा तरीका
एक स्‍प्रे बोतल लें और इसमें आधा से अधिक पानी भर लें. आप इसमें रोज वॉटर भी मिल सकते हैं. अब आप इस बोतल में 3 से 4 चम्‍मच एलोवेरा जेल डाल लें. आप इसे मिलाकर बालों पर स्‍प्रे कर लें. यह बालों के पीएच लेवल को बैलेंस करेगा और बाल मुलायम हो जाएंगे.

चौथा तरीका
एक बड़ा कटोरी लें और इसमें एक अंडा, एक चम्‍मच नारियल का तेल, 4 से 5 चम्‍मच एलोवेरा जेल डालें और अच्‍छी तरह से मिला लें. हेयर मास्‍क तैयार है. अब आप इसे बालों पर अच्‍छी तरह लगाएं और 1 घंटे बाद धो लें.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *