फैमिली ID को लेकर बड़ा अपडेट, फटाफट जानें

फैमिली ID : जहां पर कुछ कार्यकर्ताओं ने परिवार पहचान पत्र की समस्याओं को लेकर अपनी बात रखी। इसको लेकर मुख्यमंत्री ने बताया कि परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय।
हरियाणा में परिवार पहचान पत्र की खामियों के चलते परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि अब एफिडेविट के के आधार पर वार्षिक आय कम करने की व्यवस्था की गई है।

सीएम गुरुवार को कैथल में जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे, जहां पर कुछ कार्यकर्ताओं ने परिवार पहचान पत्र की समस्याओं को लेकर अपनी बात रखी। इसको लेकर मुख्यमंत्री ने बताया कि परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय अधिक होने की समस्याओं का सरलीकरण करते हुए अब केवल एफिडेविट के आधार पर वार्षिक आय कम करने की व्यवस्था की गई है।

सीएम सैनी बताया कि इसको लेकर अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपनी वार्षिक आय कम करवाना चाहता है। वह स्वयं का एफिडेविट लेकर अधिकारियों के पास जाए। अधिकारी उस एफिडेविट को अपलोड करके उसका बीपीएल कार्ड बनाएगा।

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *