फार्मासिस्ट के पदों पर निकली भर्ती, 25 रूपए से करें आवेदन

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने फार्मासिस्ट के 1000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है. यूपीएसएसएससी पीईटी का रिजल्ट जारी होने के बाद पहली बड़ी भर्ती है. इसके लिए आवेदन 12 फरवरी से शुरू होगा और अंतिम तिथि 11 मार्च है. इसके लिए पीईटी 2023 में शामिल हुए अभ्यर्थी ही आवेदन के पात्र होंगे.

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के विज्ञापन संख्या-01-परीक्षा/2024 फार्मासिस्ट (आयुर्वेदिक) मुख्य परीक्षा (प्रा0अ0प0-2023)/01 के अंतर्गत आयुर्वेद निदेशालय, उत्तर प्रदेश ने फार्मासिस्ट के 1002 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को पीईटी 2023 के स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. पीईटी परीक्षा में जिनके वास्तविक स्कोर या नॉर्मलाइज्ड स्कोर शून्य या इससे कम होंगे उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया जाएगा.

फार्मासिस्ट पद के लिए योग्यता

आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट बनने के लिए जीव विज्ञान विषय के साथ 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही आयुर्वेदिक और यूनानी तिब्बी चिकित्सा पद्धति बोर्ड से मान्यता प्राप्त संस्था से फार्मेसी में डिप्लोमा किया होना चाहिए. उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी.

आवेदन शुल्क

सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये हैं.

EWS सर्टिफिकेट

फार्मासिस्ट भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार EWS वर्ग के उम्मीदवारों का EWS सर्टिफिकेट अप्रैल 2023 से तीन मार्च 2024 के बीच जारी हुआ होना चहिए. अप्रैल 2023 से पहले जारी सर्टिफिकेट नहीं माना जाएगा.

फार्मासिस्ट की सैलरी

आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के पद पर भर्ती होने के बाद लेवल-5 पे स्केल (29200-92300 रुपये प्रति माह) के अनुसार सैलरी मिलेगी. इसके साथ में कई प्रकार के भत्ते भी मिलेंगे.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *