पेटीएम पर जांच करेगी ED, गंभीर होता जा रहा है मामला

देश के सबसे लोकप्रिय पेमेंट ऐप में शुमार पेटीएम (Paytm) की मुश्किलें खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहीं. पहले रिजर्व बैंक की ओर से पेटीएम पेमेंट बैंक पर रोक लगाए जाने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से मनी लांड्रिंग मामले में जांच की भी खबरें रही हैं. इस पर पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्‍युनिकेशंस (One97 Communications) ने सफाई दी है.

कंपनी ने साफ कहा है कि उनके किसी भी संस्‍स्‍थान या अधिकारी के खिलाफ ईडी की जांच नहीं होने जा रही है. यह सफाई उन खबरों के बाद आई है, जिसमें कहा गया था कि पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) की अनियमितताओं के खिलाफ ईडी जांच करेगा. हालांकि, कंपनी ने पूरी तरह साफ कर दिया है कि उसके फाउंड विजय शेखर शर्मा या कंपनी की किसी भी संस्‍था अथवा सब्सिडियरी के खिलाफ ईडी की जांच नहीं होगी. फिनटेक कंपनी ने यह जानकारी शेयर बाजार को दी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताई है. इस बीच पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा है कि वे आरबीआई के साथ मिलकर मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्‍होंने कर्मचारियों को आश्‍वस्‍त किया कि आप हमारी फैमिली हैं और कोई भी छंटनी नहीं होने जा रही.

क्‍यों लगाए जा रहे कयास
न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स ने राजस्‍व सचिव संजय मल्‍होत्रा के हवाले से बताया था कि अगर फंड में हेरफेर को लेकर पेटीएम के खिलाफ नए चार्जेज लगाए जाते हैं तो ईडी भी जांच कर सकता है. उन्‍होंने कहा था कि मनी लांड्रिंग केस में आरबीआई की ओर से नए आरोप लगाए जाते हैं तो नियम के अनुसार इसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय को सौंपी जा सकती है.

 

आरबीआई ने क्‍यों कसा शिकंजा
इससे पहले रिजर्व बैंक ने सिस्‍टम ऑडिट रिपोर्ट व अन्‍य जांच के बाद खुलासा किया था कि पेटीएम पेमेंट बैंक ने बिना नियमों का पालन किए अंधाधुंध खाते खोले, जिनसे फंड इधर से उधर किए जाने की आशंका है. इसमें मनी लांड्रिंग का मामला दिख रहा है, लिहाजा पेमेंट बैंक पर 29 फरवरी, 2024 के बाद नए ग्राहक जोड़ने और सेवाएं जारी रखने पर रोक लगाई जा रही है. हालांकि, पेटीएम ने इस बात से इनकार किया है कि उसके खिलाफ मनी लांड्रिंग की जांच चल रही है.

कारोबारी कर रहे ऐप से किनारा
पेटीएम की बढ़ती मुसीबतों के बीच कारोबारी संगठनों ने भी ऐप से दूरी बनाने का फैसला किया है. कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एसोसिएशन (कैट) ने कारोबारियों से अपील की है कि वे पेटीएम को छोड़कर अन्‍य भुगतान ऐप पर शिफ्ट हो जाएं.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *