पूनम पांडे की मौत का वर्ल्ड कप से कैसा संबंध, कहा था-‘भारत वर्ल्ड कप जीता तो मैं अपने कपड़े उतार दूंगी…

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री पूनम पांडे का 32 साल की उम्र में निधन (Poonam Pandey Death) हो गया है. अचानक आई इस खबर ने बॉलीवुड जगत को हिलाकर रख दिया. वे सर्वाइकल कैंसर से जिंदगी की जंग लड़ रहीं हैं. पूनम पांडे अपने बयानों के चलते अक्सर चर्चा में रहीं. एक दौर था जब उन्होंने अपने विवादास्पद बयान से पूरे भारत को हिलाकर रख दिया था. उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले कहा था, यदि भारत वर्ल्ड कप जीतता है तो वे अपने कपड़े उतार देंगी.

2011 में दुनिया के सबसे महान कप्तानों में से एक एमएस धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने खिताबी जीत दर्ज की थी. भारत ने फाइनल में रोमांचक अंदाज में श्रीलंका को मात दी और ट्रॉफी का सूखा खत्म कर दिया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद एक तरफ भारत में आतिशबाजी की गूंज थी तो दूसरी तरफ एक्ट्रेस पूनम पांडे को इस जीत का डर सता रहा था. उन्होंने इसका खुलासा मार्च में एक मिर्ची प्लस के टॉक शो के दौरान किया था. उन्होंने बताया था भारत के वर्ल्ड कप जीतने के बाद उनके घर में जमकर ड्रामा देखने को मिला था.

मेरे घर में ड्रामा चालू- पूनम पांडे

पूनम पांडे ने बताया कि टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने के बाद उनके घर में ड्रामा शुरू हुआ. उन्होंने बताया था, ‘मेरे घर पे ड्रामा चालू. मेरी मां मर रही है, मेरे डैड परेशान हैं कि ये क्या किया तूने.’ अपने विवादास्पद बयान से उन्होंने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया था और एक बड़ा मुद्दा बन गई थी. उन्होंने साफ किया था कि यह बयान इसलिए था क्योंकि वे कुछ ऐसा करना चाहती थी जो देश को हिलाकर रख दे.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *