हेडफोन बनाने वाली देसी कंपनी बोट (boAt) के को-फाउंडर अमन गुप्ता (Aman Gupta) ने शुक्रवार को ‘मेक इन इंडिया’ की सराहना की. उनका कहना है कि ‘मेक इन इंडिया’ (Make In India) जैसी इनिशिएटिव की मदद से वह विश्व स्तर पर दूसरा सबसे बड़ा ऑडियो ब्रांड बन गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उन्हें पहले नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड (National Creators’ Award) में बधाई भी दी.
अमन गुप्ता को भारत मंडपम में ‘सेलिब्रिटी क्रिएटर ऑफ द ईयर’ (Celebrity Creator of the Year) से सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य इंडियन प्रोडक्ट्स को विश्व स्तर पर उसी तरह बेचना है जैसे लोग देश में बिग टेक प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए लाइन में लगते हैं.
देश में बनाए जा रहे हैं boAt के 70 फीसदी प्रोडक्ट्स
शार्क टैंक इंडिया के जज अमन गुप्ता अमन गुप्ता आगे कहा, ”जब 2016 में ‘स्टार्टअप इंडिया’ का अनवील्ड किया गया था, तब लोगों ने हमें गंभीरता से नहीं लिया. 7 साल बाद, हम दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑडियो ब्रांड बन गए हैं. कंपनी के 70 फीसदी प्रोडक्ट्स अब देश में बनाए जा रहे हैं. मैं चाहता हूं एक अच्छा टेक ब्रांड दुनिया के अन्य हिस्सों में भी जाए. जिस तरह से हम ग्लोबल ब्रांडों को देखते हैं, उसकी भी सराहना की जाए.”
बाजार में लगातार चौथे साल बढ़त
भारत में ट्रू वियरेबल स्टीरियो (TWS) शिपमेंट में 2023 में 34 फीसदी (साल दर साल) की वृद्धि हुई और बोट ने सालाना आधार पर 39 फीसदी की वृद्धि के साथ बाजार का नेतृत्व किया. किफायती नए लॉन्च और डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग के दम पर बोट ने लगातार चौथे साल बढ़त हासिल की.