खजाने की बातें आज से सालों पहले हुआ करती थी. कई राजा-महाराजा और रियासतों के पास बेशकीमती खजाना हुआ करता था. अब खजाना सरकारों के हाथ में चला गया है. लेकिन, हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके पास आज भी अरबों-खरबों रुपये का खजाना है. खास बात है कि यह व्यक्ति इस संपत्ति का मालिक नहीं है बल्कि रक्षक है. जनता की जमा पूंजी की चाबी इसके पास है.
दरअसल यह शख्स दुनिया के करोड़ों लोगों के रुपयों की देखरेख करता है. हम बात कर रहे हैं दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ लैरी फिंक की. ब्लैक रॉक की हैसियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दुनिया की लगभग हर बड़ी कंपनी में इस कंपनी की हिस्सेदारी है और इसकी कमान लैरी फिंक के हाथों में है.
दुनियाभर में लैरी फिंक का बड़ा रुतबा
अमेरिका स्थित मल्टीनेशनल इनवेस्टमेंट कंपनी ब्लैकरॉक इंक (BlackRock Inc.) दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है. आसान भाषा में समझें तो यह कंपनी म्यूचुअल फंड कारोबार से जुड़ी है, जहां करोड़ों लोग अपनै पैसा लगाते हैं. इस कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट 9.42 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया है. भारतीय रुपयों में यह रकम 78,20,81,37,00,00,000 (782 लाख करोड़ से अधिक) रुपये होगी.
हैरानी की बात है कि यह रकम कई देशों की अर्थव्यवस्था से ज्यादा है और अमेरिका की जीडीपी की लगभग आधा है. इस अथाह दौलत को संभालने का काम लैरी फिंक करते हैं. ब्लैकरॉक की दुनिया की हर बड़ी कंपनी में हिस्सेदारी है.
जनता की जमापूंजी का रखवाला
हालांकि, लैरी फिंक के हाथों में रहने वाली यह रकम पूरी तरह से जनता की जमापूंजी है. व्यक्तिगत तौर पर लैरी फिंक कई अरबपतियों से काफी पीछे हैं, लेकिन फिर भी उनके एक फैसले से दुनियाभर के शेयर बाजारों में हलचल बढ़ जाती है. फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार अप्रैल 2022 में लैरी फिंक की कुल संपत्ति 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर आंकी गई.
शेयर मार्केट में गहरी रुचि रखने वाले लैरी फिंक ने 1988 में इस कंपनी की नींव रखी. दुनियाभर के कुल शेयरों और बॉन्ड्स का 10 फीसदी इस कंपनी कंपनी के पास है. हर बड़ी कंपनी में निवेश होने के कारण ब्लैकरॉक को दुनिया का सबसे बड़ा शेडो बैंक (Biggest Shadow Bank) भी कहा जाता है.