देश के अलग-अलग हिस्सों में आए दिन तरह-तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं. खासकर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ और पटना जैसे शहरों की महिलाएं ठग, तांत्रिक और बाबाओं के चक्कर में आकर अपना सब कुछ गवां देती है. हालांकि, इन शहरों में पुलिस विशेष सावधानी भी बरतती है. इसके बावजूद महिलाओं के साथ आए दिन बड़ा कांड हो जाता है. हाल के दिनों में दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. अगर दिल्ली की बात करें तो सोमवार को ही मालवीय नगर इलाके में डबल मर्डर हो गया है. बीते शनिवार को ही दिल्ली से सटे लोनी इलाके में ननद-भाभी के साथ एक तांत्रिक बाबा ने बड़ा कांड कर दिया.
शनिवार को पहली वारदात में शाम ननद-भाभी के साथ कांड हो गया तो देर रात तक लोनी से सटे पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में अरबाज नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य शख्स को घायल कर दिया गया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक दो युवक अरबाज और आबिद को कई गोलियां लगीं थी. दोनों युवकों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 24 साल के अरबाज को मृत घोषित कर दिया.
घर से निकली थी टहलने
दूसरी वारदात में दिल्ली से सटे लोनी के पूजा कॉलोनी की रहने वाली ननद-भाभी को एक तांत्रिक बाबा ने चूना लगा दिया. कमला देवी और उसके ननद ज्योति को एक तांत्रिक बाबा ने सारी परेशानियां दूर करने के नाम पर कानों के कुंडल और मोबाइल लूट लिया. पुलिस के तहरीर में कमला देवी ने बताया कि वह शनिवार शाम अपनी ननद ज्योति के साथ ट्रॉनिका सिटी केयर ग्रुप के पास से पूजा कॉलोनी की तरफ टहल रही थीं. तभी रास्ते में उन्हें एक बाबा मिला, जिसने ननद भाभी को सभी परेशानियां दूर करने का झांसा देकर बातों में उलझा लिया.’
कमला ने बताया कि बाबा के साथ उसके दो साथी भी थे, जो बाबा की हां में हां मिला रहा था और कह रहा था कि बाबा ने दिल्ली की कई महिलाओं की हर तरह की परेशानियों को दूर कर दिया. आपकी भी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी. बस बाबा के आंख में आंख में मिला कर सारी बातें सही-सही बता दो.