जेईई मेन सेशन-2 के लिए आवेदन शुरू, इस तरह करें आवेदन

जेईई मेन 2024 के पहले सेशन की परीक्षा संपन्न हो चुकी है. अब दूसरे सेशन की तैयारी है. जेईई मेन सेशन-2 के लिए रजिस्ट्रेशन आज 2 फरवरी को शुरू हो गया है. जेईई मेन सेशन-1 की तरह इसके लिए भी आवेदन एनटीए जेईई मेन की वेबसाइट पर जाकर करना है. सेशन-2 के लिए रजिस्ट्रेशन और अप्लीकेशन फीस पेमेंट की लास्ट डेट 2 मार्च है. नोटिफिकेशन के अनुसार जेईई मेन सेशन-2 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उनके एग्जाम सिटी के बारे में मार्च के तीसरे सप्ताह में जानकारी दी जाएगी. जबकि एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे.

जेईई मेन 2024 की सेशन-2 परीक्षा 3 अप्रैल से शुरू होकर 15 अप्रैल तक चलेगी. इसका रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी किया जाएगा. पहले सेशन-2 परीक्षा एक अप्रैल से शुरू हो रही थी. लेकिन सीबीएसई बोर्ड के 12वीं की परीक्षा से डेट क्लैश होने के चलते एनटीए ने इस शेड्यूल में बदलाव करने का फैसला किया.

1300 अंकों का होगा पेपर

जेईई मेन पेपर-1 (बीई/बीटेक) 1300 अंकों का और पेपर-2 (बी. आर्क और बी. प्लान) 2400 अंकों का होता है. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी. जेईई मेन के जरिए आईआईटी और एनआईटी जैसे संस्थानों में इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन मिलता है. जबकि पेपर-2 के जरिए बीटेक इन आर्किटेक्चर एवं प्लानिंग के कोर्स में एडमिशन मिलता है.

जेईई मेन परीक्षा के लिए योग्यता

जेईई मेन परीक्षा आईआईटी और एनआईटी जैसे संस्थानों में एडमिशन का गेटवे है. जेईई मेन में शामिल होने के लिए 12वीं (PCM) में कम से कम 75 फीसदी मार्क्स होने चाहिए. एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के 65 फीसदी मार्क्स होने चाहिए. इसके अलावा बीटेक इन आर्किटेक्चर/बीटेक इन प्लानिंग जैसे कोर्स के लिए अन्य विशिष्ट योग्यताओं की भी आवश्यकता होती है.

 

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *