छोटा पैकेट लेकिन बड़ा धमाका, इस शेयर में पैसे लगा निवेशक हो रहे है खुश

जीटीएल इंन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर शेयर में पिछले छह महीनों में 60 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. साल 2024 में अब तक इस शेयर में पैसा लगाने वालों को 37 फीसदी मुनाफा हो चुका है. जिन पीएसयू ने इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक में पैसा लगाया है, उनमें भारतीय जीवन बीमा निगम, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक शामिल हैं.

02
moneycontrol

जीटीएल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के चालू वित्‍त वर्ष की तीसरी तिमाही यानी दिसंबर क्‍वार्टर के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार, एलआईसी के पास कपंनी के 42,61,77,058 शेयर या 3.33 फीसदी हिस्‍सेदारी है. जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान भी एलआईसी के पास इतनी ही हिस्‍सेदारी थी.

03
canva

बैंक ऑफ बड़ौदा के पास जीटीएल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर की कुल पेड-अप कैपिटल का 5.68 फीसदी हिस्‍सा यानी 72,79,74,981 शेयर अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही में थे. इससे पहली तिमाही में भी बैंक के पास इस मल्‍टीबैगर शेयर में समान हिस्‍सेदारी थी. यानी लंबे समय से बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस शेयर में निवेश बनाए रखा है.

04
canva

Q3FY24 में केनरा बैंक के पास जीटीएल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के 51,91,15,428 शेयर थे. यह कुल शेयरों का 4.05 फीसदी है. जुलाई-सितंबर क्‍वार्टर में भी केनरा बैंक के पास जीटीएल के 51,91,15,428 शेयर थे. यानी केनरा बैंक ने भी अपनी हिस्‍सेदारी दो तिमाहियों से बनाए रखी है.

05
canva

Q3FY24 में केनरा बैंक के पास जीटीएल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के 51,91,15,428 शेयर थे. यह कुल शेयरों का 4.05 फीसदी है. जुलाई-सितंबर क्‍वार्टर में भी केनरा बैंक के पास जीटीएल के 51,91,15,428 शेयर थे. यानी केनरा बैंक ने भी अपनी हिस्‍सेदारी दो तिमाहियों से बनाए रखी है.

06
news18

अक्टूबर से दिसंबर 2023 तिमाही में जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पास इस पेनी स्टॉक में 94,21,54,365 या 7.36 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. जुलाई से सितंबर 2023 तिमाही में भी इस पेनी स्टॉक में बैंक के पास 7.36 फीसदी हिस्‍सेदारी थी.

07
canva

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने भी GTL इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड में निवेश किया हुआ है. दिसंबर तिमाही के अंत में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पास कंपनी के 1,54,62,71,529 शेयर या 12.07 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. सितंबर तिमाही के अंत में इस पीएसयू बैंक के पास जीटीएल इंफ्रा की 12.07 फीसदी हिस्सेदारी थी.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *