मशहूर बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे (Chunky Panday) की बड़ी बेटी अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने में सफल साबित हुई हैं.
वहीं, चंकी की छोटी बेटी रायसा पांडे (Rysa Panday) भी अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल जीत रही हैं. रायसा की कुछ ग्लैमरस तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिनमें उनकी खूबसूरती देखते बी बन रही है. (फोटो साभारः Instagram @rysapanddey)
उनकी इन तस्वीरों को इंटरनेट पर काफी पसंद भी किया जा रहा है. रायसा की इन तस्वीरों को उनके एक फैन पेज से शेयर किया गया है, जो अब इंटरनेट पर छा चुकी है. (फोटो साभारः Instagram @rysapanddey)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रायसा अभी 19 साल की हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती देख उनके चाहने वाले उन्हें जल्द ही बड़े पर्दे पर देखने की चाह रखते हैं. (फोटो साभारः Instagram @rysapanddey)
रायसा खूबसूरत तो हैं ही, साथ ही साथ उनकी क्यूटनेस उनकी बहन अनन्या पांडे पर भी भारी पड़ती है. रायसा फिल्मों में कब आएंगी ये तो पता नहीं, लेकिन उनके चाहने वालों की लिस्ट लगातार ही बढ़ रही है. (फोटो साभारः Instagram @ananyapanday)
बता दें, रायसा और अनन्या के पापा चंकी पांडे ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है, और वह आज भी बॉलीवुड में सक्रिय हैं. (फोटो साभारः Instagram @ananyapanday)
अपने पिता की राह पर चलते हुए उनकी बड़ी बेटी ने भी एक्टिंग की राह चुनी, अब देखना यह है कि उनकी छोटी बेटी रायसा अपना करियर किस फील्ड में बनाना चाहती हैं. (फोटो साभारः Instagram @ananyapanday)