चंकी पांडे की छोटी बेटी है क्यूट, लुक देख हो जाएंगे कायल

मशहूर बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे (Chunky Panday) की बड़ी बेटी अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने में सफल साबित हुई हैं.

02
Instagram

वहीं, चंकी की छोटी बेटी रायसा पांडे (Rysa Panday) भी अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल जीत रही हैं. रायसा की कुछ ग्लैमरस तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिनमें उनकी खूबसूरती देखते बी बन रही है. (फोटो साभारः Instagram @rysapanddey)

03
Instagram

उनकी इन तस्वीरों को इंटरनेट पर काफी पसंद भी किया जा रहा है. रायसा की इन तस्वीरों को उनके एक फैन पेज से शेयर किया गया है, जो अब इंटरनेट पर छा चुकी है. (फोटो साभारः Instagram @rysapanddey)

04
Instagram

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रायसा अभी 19 साल की हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती देख उनके चाहने वाले उन्हें जल्द ही बड़े पर्दे पर देखने की चाह रखते हैं. (फोटो साभारः Instagram @rysapanddey)

05
Instagram

रायसा खूबसूरत तो हैं ही, साथ ही साथ उनकी क्यूटनेस उनकी बहन अनन्या पांडे पर भी भारी पड़ती है. रायसा फिल्मों में कब आएंगी ये तो पता नहीं, लेकिन उनके चाहने वालों की लिस्ट लगातार ही बढ़ रही है. (फोटो साभारः Instagram @ananyapanday)

06
Instagram

बता दें, रायसा और अनन्या के पापा चंकी पांडे ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है, और वह आज भी बॉलीवुड में सक्रिय हैं. (फोटो साभारः Instagram @ananyapanday)

07
Instagram

अपने पिता की राह पर चलते हुए उनकी बड़ी बेटी ने भी एक्टिंग की राह चुनी, अब देखना यह है कि उनकी छोटी बेटी रायसा अपना करियर किस फील्ड में बनाना चाहती हैं. (फोटो साभारः Instagram @ananyapanday)

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *