गोल्ड रेट क्यों आसमान छू रहे हैं

गोल्ड रेट : आपको बता दें, की पिछले कई दिनों से सोना के रेट में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अब सभी के मन में एक साल जरूर है कि आखिर सोना के भाव तेजी से क्यों बढ़ रहे हैं। सोने की लगातार डिमांड बढ़ने की खबर के बीच कीमतें बढ़ने को लेकर सवाल है। हर वर्ष अक्षय तृतीया के अवसर पर सोने की मांग बढ़ जाती है. इस दिन को सोने के गहने खरीदने के शुभ माना जाता है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटीज के हेड हरीश वी के अनुसार लंबे वक्त में सोने की मजबूत वैश्‍व‍िक रेट, देश और विश्व में बढ़ती मांग और कमजोर रुपया सोने की तेजी को बनाए रखने में सहायता करेंगी। उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल मार्केट में कमजोर अमेरिकी डॉलर, ब्याज दर में कटौती की संभावना, बढ़ती ज‍ियो-पॉल‍िट‍िकल टेंशन, ग्‍लोबल इकोनॉम‍िक आउटलुक और केंद्रीय बैंकों की तरफ से सोना खरीदे जाने से इसकी कीमत में तेजी आ रही है।

पांच वर्ष में दोगुणा हुआ सोने का रेट
उनके अनुसार सोना पहले से भी न‍िवेशकों की पसंद रहा है। यह निवेशकों को सेफ्टी और अच्छा रिटर्न दोनों देता है. डोमेस्‍ट‍िक गोल्‍ड प्राइस में पिछले 5 वर्ष में दो गुणा और करीब 20 वर्ष में 10 गुणा से अधिक वृद्धि देखी गई है। इस वर्ष अक्षय तृतीया के अवसर पर सोने का रेट 72 हजार रुपये के करीब था। पि‍छले साल 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर 24 कैरेट वाले सोने के रेट 61,300 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. इस तरह सोने में निवेश करने वालों को 10 मई 2024 की अक्षय तृतीया तक 17 फीसद का र‍िटर्न मिला है। वर्ष की शुरुआत से ही अब तक सोना करीब 12 फीसद चढ़ गया है।

वर्ल्‍ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार साल 2023 में विश्वभर के केंद्रीय बैंकों ने 1,037 टन सोना खरीदा है। इससे पहले वर्ष 2022 में केंद्रीय बैंकों की तरफ से 1,082 टन सोने की खरीद की गई थी, आपको बता दें कि मौजूदा वर्ष में ही केंद्रीय बैंकों ने जनवरी से लेकर मार्च तक 290 टन सोना खरीदा है।

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *