कॉमेडियन ने जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे. वे तकलीफों के बीच पले-बढ़े. वे साल 2020 में अपने यूट्यूब वीडियो ‘दाऊद, यमराज और औरत’ के अपलोड होने के बाद सुर्खियों में आए थे. उन्होंने गाने ‘जवाब’ से गायकी में कदम रखा. वे अपने कॉमेडी शोज की वजह से विवादों से घिरे, लेकिन डर से कभी रुके नहीं. उन्हें बर्थडे पर उनकी मेहनत और काबिलियत का फल ‘बिग बॉस 17’ की ट्रॉफी के रुप में मिला. (फोटो साभार: Instagram@munawar.faruqui)
मुनव्वर फारुकी की जिंदगी ‘बिग बॉस 17’ की ट्रॉफी जीतने के बाद काफी बदल गई है. वे एक स्टार बन गए हैं, जिन्हें बर्थडे पर दर्शकों और सेलेब्स का भारी सपोर्ट मिला, जिससे वे रियलिटी शो की ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहे. शो में झगड़ों, विवादों, निजी रिश्तों के बीच वे दर्शकों के दिलों में घर कर गए. शो में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के साथ उनकी काफी लड़ाई हुई. (फोटो साभार: Instagram@munawar.faruqui)
मुनव्वर फारुकी ने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की थी. वे यूट्यूब पर अपने कॉमेडी वीडियो के लोकप्रिय होने के बाद लोगों की नजरों में आए थे. (फोटो साभार: Instagram@munawar.faruqui)
मुनव्वर फारुकी तब विवादों में घिर गए, जब वे 2021 में देश के अलग-अलग शहरों में कॉमेडी शोज करते हुए घूम रहे थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वे जब मध्यप्रदेश के इंदौर के कैफे में स्टैंड-अप शो कर रहे थे, तब उन्हें बीजेपी विधायक के बेटे ने रोकने की कोशिश की. उन पर हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने का आरोप लगा, जिसके बाद उन्हें कॉमिक एक्ट के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया था. वे ‘हेट स्पीच’ के आरोप में गिरफ्तार हुए थे. (फोटो साभार: Instagram@munawar.faruqui)
बालाजी टेलीफिल्म्स के रियलिटी शो ‘लॉक अप’ ने उन्हें वह मंच दिया, जिसके जरिये वे अपने दिल की बातें दर्शकों तक पहुंचा पाए और विजेता बनकर शो से निकले. (फोटो साभार: Instagram@munawar.faruqui)
32 साल के मुनव्वर फारुकी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही थी. उन्हें फिल्म पंजाबी गाने ‘Todh’ में प्रिंस नरूला के साथ देखा गया. कॉमेडियन के करियर में बड़ा बदलाव तब आया, जब वे रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ के कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुए. उन्होंने 28 जनवरी को अपने बर्थडे पर ‘बिग बॉस 17’ की ट्रॉफी अपने नाम करके इतिहास रच दिया. वे अब एक स्टार हैं. (फोटो साभार: Instagram@munawar.faruqui)