काले हो चुके है गर्दन, घुटने, कोहनी, अंडरआर्म्स, इस तरीके से साफ होगी स्किन

सर्दियों में अक्सर लोग जल्दी-जल्दी नहा कर निकल जाते हैं. शरीर को अच्छी तरह से रगड़-रगड़ कर साफ नहीं करते हैं. ऐसे में गर्दन, घुटने, कोहनी, अंडरआर्म्स में मैल जम जाती है. शरीर के ये भाग काले और भद्दे नजर आने लगते हैं. ठंड में स्वेटर के नीचे ये कालापन, मैल और गंदगी तो छिप जाती है, लेकिन गर्मी में तो आप इन्हें छिपा नहीं सकते. ऐसे में जब स्लीवलेस कुर्ता, बैकलेस ब्लाउज पहनती हैं तो ये मैल और गर्दन की स्किन पर जमी काली परत नजर आने लगती है. इससे आपको भीड़ में शर्मिंदा भी होना पड़ सकता है. ऐसी स्थिति में आपको परेशाने की जरूरत नहीं. आप आज से ही लगाना शुरू कर दें ये होममेड नेचुरल पेस्ट. इससे गर्दन, कोहनी आदि के मैल हटेंगे, टैनिंग भी दूर होगी.

गर्दन के मैल साफ करने के घरेलू नुस्खे
– सर्दियों में यदि आपने आलस के कारण स्किन की साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया है तो अब इस होममेड पेस्ट को आजमाकर देखें. रेगुलर लगाने से आपकी गर्दन, कोहनी, घुटने, अंडरआर्म्स साफ हो जाएगी. एक कटोरी में दो बड़े चम्मच चीनी की पीसकर डालें. आप जो भी शैम्पू बालों में लगाते हैं, वह एक बड़ा चम्मच चीनी पाउडर में डालें. आधा चम्मच वाइट टूथपेस्ट और 1-2 चम्मच नारियल तेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें. इस पेस्ट को गर्दन, कोहनी, अंडरआर्म्स पर अच्छी तरह से लगाएं. इसे एक छोटा टुकड़ा नींबू लेकर हल्के हाथों से रगड़ें. 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें. अब पानी से साफ कर लें. इस पेस्ट को यदि आप सप्ताह में दो से तीन बार लगाएंगे तो कुछ ही दिनों में गर्दन, कोहनी, अंडरआर्म्स साफ हो जाएगी.

– इसके अलावा, आप दूध और बेसन के इस्तेमाल से भी काली हुई गर्दन को साफ कर सकते हैं. इसके लिए आप 1 चम्मच बेसन, 2 बड़ा चम्मच दूध और चुटकी भर हल्दी लें. इन्हें मिक्स कर लें और प्रभावित भाग पर अच्छी तरह से लगाएं. हल्के हाथ से रब करें और 15 मिनट के लिए सूखने दें. फिर पानी से साफ कर लें. रेगुलर लगाने से टैनिंग, मैल, गंदगी सब हट जाएगी.

– आलू का जूस निकाल कर भी गंदगी, मैल, टैनिंग को दूर कर सकती हैं. इसके लिए आप आलू का छिलका छील लें और मिक्सी में डालकर पीस लें. अब इसे एक कपड़े में डालकर रस निकाल लें. कॉटन की मदद से गर्दन, कोहनी, अंडरआर्म्स में लगाएं. 10-15 मिनट के लिए रहने दें. अब पानी से साफ कर लें.

-आप गर्दन को साफ करना चाहते हैं तो कच्चा पपीता को छीलकर इसका पेस्ट बनाएं. इसमें 2 चम्मच दही और एक चम्मच गुलाब जल मिक्स करें. इसे प्रभावित स्किन पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर पानी से धो लें. कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *