एनिमल का पहला गाना हुआ मैं रिलीज़ , प्यार में डूबे रश्मिका रणबीर की केमिस्ट्री ने लगाई आग

 

रणबीर कपूर और रश्मिका मंडाना आगामी फिल्म एनिमल का पहला गाना हुआ मैं रिलीज हो चुका है। गाने में रणबीर और रश्मिका की रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई गई है । गाने को प्रीतम और राघव चैतन्य ने गाया है गाने की लिरिक्स मनोज मुंतशिर ने लिखा है। यह गाना हिंदी सहित पांच भाषाओं में रिलीज किया गया है इस गाने में रणवीर रश्मिका की शादी की जानी को भी दिखाया गया है दोनों के गाने को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया गया है। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणबीर को बिल्कुल अलग अवतार में पेश करेगी।

रणबीर रश्मिका ने किया गाने में धमाल

फिल्म में अनिल कपूर रणबीर के पिता की भूमिका में है फिल्म में रणबीर के किरदार के साथ उनके गैंग में 6 साथी भी है। बता दे कि रणबीर ने ‘एनिमल’ के लिए कम पैसे चार्ज किए हैं। इस फिल्म के लिए 3035 करोड रुपए चार्ज कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए रणबीर और संदीप पहली बार साथ आए हैं। इस फिल्म को 1 दिसंबर को रिलीज करने की तैयारी चल रही थी। माना जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अच्छा कारोबार कर सकती है।

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *