लालच बुरी बला है… यह कहावत उस वक्त सच साबित हो गई. जब चोरी के मुर्गे को हजम करने के बाद भी युवक का मन नहीं भरा. वह कुछ ही घंटे बाद फिर से मुर्गा चोरी करने के लिए दरबे में जा घुसा. उसे दरबे में घुसते देख कुत्ते भौंकने लगे, जिससे मकान मालिक की नींद खुल गई. घर वालों ने चोर को दरबे में ही बंद कर दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई पूरी करते हुए, आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
यह पूरा मामला सिविल लाइन रामपुर थाना अंतर्गत झगरहा-बरबसपुर बाईपास मार्ग स्थित ग्राम नकटीखार का है. यहां मुख्य मार्ग में निजी विद्यालय के पास रिटायर्ड शिक्षिका अपने परिवार के साथ रहती हैं. उनका पुत्र रोशन कुमार तिग्गा मुर्गी पालन करता है. इसके लिए उसने दरबे का निर्माण कराया है. रोज की तरह शुक्रवार की रात रोशन मुर्गियों को दरबे में बंद कर सोने चला गया. उसे रात करीब दो बजे पालतू कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनाई दी. जिससे रोशन को गड़बड़ी की आशंका हुई. वह कमरे से निकलकर दरबे की ओर पहुंचा तो भीतर एक युवक था.
पिंजरे में फंसा मुर्गी चोर
दरबे में मुर्गी चोर के होने की भनक लगते ही रोशन ने बाहर से दरवाजे बंद कर दिए. जिससे मुर्गी चोर दरबे के भीतर फंस गया. मामले की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पीएस पोया मौके पर पहुंचे. उन्होंने दरबे में घुसे युवक को बाहर निकाला तो वह गांव में ही रहने वाला बुधवार सिंह मंझवार निकला. पूछताछ करने पर जो बातें निकलकर सामने आई, उसने परिवार को ही चौंका दिया.
क्या था पूरा मामला
दरअसल, बुधवार सिंह को शराब पीने के बाद मुर्गा खाने का मन हुआ. इसके लिए वह रात करीब दस बजे रोशन के घर जा पहुंचा. जहां से उसने एक मुर्गी चोरी कर ली. उसने रात में ही मुर्गी को बनाकर खा लिया. इसके बाद भी उसका मन नहीं भरा तो दूसरी बार मुर्गी चोरी करने जा पहुंचा, लेकिन इस बार फंस गया. बहरहाल मामले में पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
सीसीटीवी कैमरे में चोर की करतूत कैद
रामपुर पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी बुधवार सिंह ने मुर्गी को खाने के बाद फिर से मुर्गी चोरी करने की जानकारी दी. पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाले तो उसकी बात सत्य साबित हुई. वह कैमरे में मुर्गी की चोरी कर भागते कैद हो गया था.