अंतराष्ट्रीय महिला -दिवस पर इम्पीरियल महाविद्यालय हिसार की महिला प्रकोष्ठ द्वारा एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सैल प्रभारी डॉ सरिता और प्रो सुदेश ने बताया कि अहिल्या बाई, मैरी कॉम, कल्पना चावला विषय पर अपने विचार प्रकट करने के लिए अंजलि गोयल को प्रथम, मोनिका को द्वितीय और माफ़ी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।