इन राशियों पर होगा बुध गोचर का प्रभाव, 7 मार्च को होगा शुरू

ग्रहों के राजकुमार बुध का राशि परिवर्तन 7 मार्च को सुबह 09 बजकर 40 मिनट पर होने वाला है. बुध ग्रह मीन राशि में 7 मार्च से लेकर 26 मार्च को 03:09 एएम तक है. उसके बाद से बुध का गोचर मेष राशि में हो जाएगा. मीन राशि में बुध का गोचर सभी 12 राशियों पर शुभ या अशुभ प्रभाव डाल सकता है. बुध गोचर से मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों की 19 दिनों में किस्मत कैसी रहेगी? इसके बारे में​ विस्तार से बता रहे हैं श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी.

मीन में बुध गोचर का 12 राशियों पर असर
मेष राशि: बुध गोचर का आप पर नकारात्मक असर हो सकता है. नौकरी और बिजनेस में संभलकर रहना होगा, आप के काम में नई चुनौतियां आ सकती हैं. इन 19 दिनों में आपके खर्चे बेहिसाब होंगे, जिससे आप परेशान होंगे. सेहत का ध्यान रखें, बीमार पड़ सकते हैं.

वृषभ राशि: बुध का राशि परिवर्तन आपके​ लिए शुभ और सुखद होगा. आपके धन और आमदनी में बढ़ोत्तरी हो सकती है. बिजनेस करने वालों को मुनाफा होगा. इस 19 दिनों में आपको कोई निवेश करते हैं तो जबरदस्त मुनाफा हो सकता है. अटके हुए काम पूरे होंगे.

​मिथुन राशि: आपकी राशि के लोगों पर बुध गोचर का मिलाजुला असर होगा. आपको अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम रखना होगा, नहीं तो काम खराब हो सकते हैं. आपको कोई रोग भी होने की आशंका है. आपको बुधवार का व्रत रखकर बुध के बीज मंत्र का जाप करना चाहिए, उससे लाभ होगा.

कर्क राशि: बुध का गोचर कर्क राशिवालों के जीवन पर नकारात्मक असर डाल सकता है. बेवजह की यात्रा में समय बर्बाद हो सकता है. 7 मार्च से 25 मार्च के बीच आप धन निवेश से बचें. फिजूलखर्च पर नियंत्रण न रखने से कर्ज लेने की नौबत आ सकती है. कार्यस्थल पर धैर्य और संयम से काम लें. क्रोध न करें.

सिंह राशि: आपकी राशि के लोगों को सड़क पर सावधानी से चलना चाहिए क्योंकि आपके साथ दुर्घटना की आशंका है. इस समय में आप किसी को भी धन उधार न दें, वरना वह वापस मिलना मुश्किल है. परिजनों के साथ वाद-विवाद की आशंका है. दूसरे की सलाह पर किया गया निवेश धन हानि करा सकता है.

कन्या राशि: बुध का राशि परिवर्तन आपके जीवन में कई प्रकार की मुश्किलें लेकर आने वाला है. आपको ​करियर में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. बॉस को प्रभावित करना आसान नहीं होगा. अभी आप कोई भी नई योजना पर काम न करें क्योंकि उसमें सफलता मिलनी मुश्किल हो सकती है. व्यापारी वर्ग को भी मुनाफा कमाने में कठिनाई होगी.

तुला राशि: आपकी राशि के लोगों को बुध गोचर का सकारात्मक परिणाम मिलने में कठिनाई हो सकती है. 7 मार्च से आपको अपने करियर, परिवार और सेहत पर विशेष ध्यान देना होगा. कार्य में मुश्किलें आएंगी, जिससे आपका मनोबल कमजोर होगा. आपके जो लक्ष्य बनाया है, उसे पाने में कठिनाई आएगी.

वृश्चिक राशि: बुध का गोचर आपकी राशि के लोगों को सावधान करने वाला है. बिजनेस या फिर स्टॉक मार्केट से जुड़े लोगों को विशेष सावधानी के साथ​ निवेश करना चाहिए क्योंकि धन हानि का योग बना हुआ है. इस दौरान आपके दांपत्य जीवन में खटास आ सकती है. आपको जीवनसाथी के साथ धैर्य और संयम से पेश आना चाहिए.

धनु राशि: बुध का राशि परिवर्तन आपको अपने धन की बचत की सलाह दे रहा है. इस दौरान बिना विवेक का ​निवेश आपके रुपए को डूबा सकता है. मनी सेविंग करने से आपके कई काम आसान होंगे. वाणी को मधुर रखें तो काम आसान होगा. प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे लोगों के लिए समय कठिन हो सकता है. आपकी मम्मी की तबीयत बिगड़ सकती है.

मकर राशि: बुध का गोचर आपकी राशिवालों के लिए शुभ फलदायी हो सकती है. बिजनेस करने वालों का नया प्लान सफल हो सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. जॉब करने वालों को प्रमोशन की खुशखबरी मिल सकती है. बुधवार के दिन हरी वस्तुओं का दान करना शुभ फलदायी रहेगा.

कुंभ राशि: आपकी राशिवालों को बुध के गोचर से लाभ होने की उम्मीद है. खासकर आपको अचानक बड़ा धन लाभ हो सकता है. आपके अचल संपत्ति में वृद्धि का योग है. पुराने फंसे हुए रुपए वापस मिल सकते हैं, जिससे मन खुश होगा. जो लोग नई नौकी पाने का सपना देख रहे हैं, उनको खुशखबरी मिल सकती है.

मीन राशि: बुध ग्रह का गोचर आपकी ही राशि में होने जा रहा है, इस वजह से आपको यदि कोई रोग है, तो उस पर ध्यान दें. लापरवाही न करें. 7 मार्च से 26 मार्च तक आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा. नहीं तो वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है. बुधवार के दिन आप गणेश जी की पूजा करें.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *