अगर आपका भी आधार कार्ड 10 साल से ज्यादा पुराना है तो ये खबर आपके काम की है। आपको बता दें, आपको इसे जल्द से जल्द Uidai की वेबसाइट पर जाकर फ्री में (aadhar Update last date) अपडेट करवा लेना चाइए। दरअसल, ये मौका आपके पास केवल कुछ समय के लिए और बचा है। ऐसा न करवाने पर 14 जून के बाद इसके लिए आपको जुर्माना (aadhar card penalty) लग सकता है। आइए खबर में जानते है घर बैठे अपडेट करने का पूरा प्रोसेस-
यदि आपके पास भी 10 साल पुराना आधार कार्ड है और इस दौरान एक बार भी अपडेट नहीं हुआ है तो यह खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी है। आधार कार्ड फ्री (Aadhar Card free Update) में अपडेट कराने के लिए सरकार ने 14 जून 2024 की तारीख तय की है और इस 14 जून में महज कुछ ही दिन बचे हैं। इस तारीख तक आप अपने आधार को फ्री में अपडेट (Aadhar Card Update process) करा सकते हैं।
हो सकता है 14 जून के बाद इसके लिए जुर्माना भी लगे तो फिर आधार अपडेट की हालत पैन अपडेट जैसी हो जाएगी। अब आपके लिए यही (Aadhar Card Update Online) बेहतर है कि जितना जल्दी हो सके आप अपने आधार कार्ड को अपडेट करा लें। आप अपने आधार को घर बैठे भी मोबाइल से अपडेट कर सकते हैं | आइए जानते हैं तरीका….
केवल इन डॉक्यूमेंट की है जरूरत
आधार अपडेट के लिए आपको दो जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। पहला पहचान पत्र और दूसरा एड्रेस प्रूफ। आमतौर पर आधार अपडेट (Aadhar Card Update fees) के लिए आधार सेंटर पर 50 रुपये का शुल्क लगता है लेकिन UIDAI के मुताबिक 14 जून तक यह सेवा फ्री है। पहचान पत्र के तौर पर आप पैन कार्ड (PAN Card link) और एड्रेस के लिए वोटर कार्ड दे सकते हैं।
ऐसे करें घर बैठे अपडेट
मोबाइल या लैपटॉप से UIDAI की वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद अपडेट आधार के विकल्प पर क्लिक करें। अब आधार नंबर डालकर ओटीपी के जरिए लॉगिन करें। इसके बाद डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करें (Aadhar card update online) और वेरिफाई करें। अब नीचे ड्रॉप लिस्ट से पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की स्कैन की हुई कॉपी को अपलोड करें। अब सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा और फॉर्म सबमिट (how to update aadhar online) हो जाएगा। रिक्वेस्ट नंबर से आप अपडेट का स्टेटस भी चेक कर सकेंगे। इसके कुछ दिनों बाद आपका आधार अपडेट हो जाएगा।