अब विद्या बालन की फिल्म ‘शकुंतला देवी’ भी डिजिटल प्‍लेटफॉर्म पर होगी रिलीज़ -जानिए कब होगी रिलीज़ डेट – ZNDM न्यूज़ | ज़ेड न्यूज़ डिजिटल मीडिया

[ad_1]

कोरोना ने लोगो को सिनेमा घरो का रास्ता भुलवा दिया।आज कल सभी फिल्मे ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो रही है। जिस से मेकर्स को भी इसका नुकसान उठाना तो पड़ रहा है…

पर एक तरह से लेकिन, डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने से उतना नुकसान नहीं होगा जितना फिल्म को ना रिलीज़ करने से  होगा इसलिए अधिक तर मेकर्स इस कोरोना संकट काल में अपनी फिल्मो को दर्शर्को के लिए ऑनलाइन डिजिटिल प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर रहे है। अभी कल ही खबर आई की ,अमिताभ बच्‍चनऔर आयुष्‍मान खुराना  की आने वाली फिल्‍म ‘गुलाबो सिताबो’ के बाद अब विद्या बालन की फिल्म में डिजिटल प्‍लेटफॉर्म का राह पर चल दी है | इस खबर के बाद थिएटर्स को एक बार फिर झटका लग सकता है |  विद्या बालन की आने वाली फिल्म ‘शकुंतला देवी  थिएटर्स में रिलीज नहीं होगी, बल्कि फ़िल्म सीधे आपके मोबाइल फोन और टीवी तक पहुंचेगी | अमेजन प्राइम वीडियो ने इसके वर्ल्ड प्रीमियर का ऐलान कर दिया है. हालांकि रिलीज डेट अभी तय नहीं हैं |

सोशल मीडिया पर विद्या बालन ने इस बात की जानकारी दी है. अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने ये जानकारी साझा करते हुए लिखा- ये ऐलान करते हुए खुश हूं कि ‘शकुंतला देवी’ जल्द प्राइम वीडियो पर आप अपने परिवार के साथ देख सकेंगे | रोमांचित हूं कि हम ऐसे अकल्पनीय समय में आपका मनोरंजन कर पा रहे हैं |

विद्या वालन की ये फिल्म 8 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरानवायरस के चलते हुए लॉकडाउन ने इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने पर मजबूर कर दिया. फ़िल्म का निर्देशन अनु मेनन ने किया है |

शकुंतला देवी, मैथमेटिक्स जीनियस शकुंतला देवी की बायोपिक है, जिनकी अद्भुत प्रतिभा के सामने दुनिया हैरान रह गयी थी | गणित की जटिल गणनाओं को चंद सेकेंड में करने में उन्हें महारत हासिल थी.शकुंतला देवी ने उस जमाने में मैथ की वंडर गर्ल के तौर पर तहलका मचाना शुरू किया था | जब दुनिया में कंप्यूटर के बारे में कोई नहीं जानता था और ऐसे कैलकुलेटर भी तैयार नहीं हुए थे कि जो बड़ी से बड़ी संख्या का सेकेंडों में गुणा, भाग, घटाना या जोड़ना कर दें. लेकिन शकुंतला जब ये काम तुरंत जुबानी कर दिखाती थीं तो लोग चकित रह जाते थे |



[ad_2]

Source link

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *