नेपाल घूमने जाने वाले भारतीय पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें पड़ोसी देश नेपाल में करेंसी एक्सचेंज की जरूरत नहीं होगी. दरअसल, नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने हाल ही में कहा कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) अब पड़ोसी देश नेपाल में भी उपलब्ध है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यूपीआई यूजर्स नेपाली मर्चेंट को क्यूआर कोड स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पिछले साल सितंबर में एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स (NIPL) और नेपाल के सबसे बड़े पेमेंट नेटवर्क फोनेपे (Fonepay) पेमेंट सर्विस के बीच एक समझौता हुआ था. इसके तहत ही पड़ोसी देश में यूपीआई से पेमेंट शुरू हुआ है.
Fonepay नेटवर्क में शामिल मर्चेंट को भारतीय यूजर्स कर सकेंगे पेमेंट
बयान में कहा गया कि अपने पहले चरण में भारतीय यूजर्स यूपीआई-इनेबल ऐप का इस्तेमाल करके नेपाल के विभिन्न व्यावसायिक दुकानों में तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे. Fonepay नेटवर्क में शामिल मर्चेंट भारतीय ग्राहकों से यूपीआई पेमेंट ले सकते हैं. एनआईपीएल के चीफ एग्जीक्यूटिव रितेश शुक्ला ने कहा, ”यह पहल न केवल डिजिटल पेमेंट सेक्टर में इनोवेशन करने की हमारी प्रतिबद्धता को, बल्कि ट्रेड के लिए नए रास्ते बनाने और दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए हमारे समर्पण को भी दर्शाती है.”
दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों, कॉमर्स और टूरिज्म में होगा सुधार
Fonepay के चीफ एग्जीक्यूटिव दिवस कुमार ने कहा, ”मुझे भरोसा है कि यह क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट सॉल्यूशन दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों, कॉमर्स और टूरिज्म में उल्लेखनीय सुधार करेगा.”